VIDEO: 1.5 करोड़ वाले रचिन रवींद्र का ये शॉट को देखकर आप रोहित-वॉर्नर-गेल सबको भूल जाएंगे
GT के खिलाफ मैच में रचिन रवींद्र ने 46 रनों की पारी खेली थी।
अद्यतन – मार्च 26, 2024 8:56 अपराह्न
IPL 2024 का 7वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो फिलहाल गलत साबित होता हुआ नजर आ रहा है। चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने टीम को शानदार शुरुआत दी।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। रचिन रवींद्र ने इस मैच 20 गेंदों में 46 रनों की आतिशी पारी खेली और टीम को पावरप्ले में बड़े स्कोर तक पहुंचाया। रचिन ने अपनी इस पारी के दौरान छह चौके और तीन छक्के लगाए। रचिन को राशिद खान ने रिद्धिमान साहा के हाथों स्टंप आउट करवाया। बता दें कि, रचिन ने इस मैच में उमेश यादव की गेंद पर ऐसा करिश्माई शॉट खेला जिसकी चारों ओर तारीफ हो रही है।
आपको बता दें कि CSK ने ऑक्शन में रचिन रवींद्र को 1.5 करोड़ में खरीदा था। अभी तक खेले गए दोनों मैचों में जिस तरह से रचिन ने टीम को शुरुआत दिलाई है उससे उन्होंने टीम मैनेजमेंट का भरोसा जरूर जीत लिया होगा। ऐसे में आने वाले मैच में भी टीम मैनेजमेंट चाहेगी कि, आने वाले मुकाबले में भी CSK को इसी तरह की शुरुआत दें।
बता दें कि, गुजरात ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। चेन्नई ने एक बदलाव किया है। सीएसके ने तीक्षणा की जगह पर पथिराना को मौका दिया है। सीएसके और जीटी पिछले साल फाइनलिस्ट थीं। चेन्नई ने जीटी को हराकर पांचवा खिताब जीता था। मौजूद सीजन में अब तक घर पर खेलने वाली टीमों ने बाजी मारी है।
क्या आज भी हमें ऐसा कुछ देखने को मिलेगा, वो तो मैच खत्म होने के बाद ही पता चलेगा। आपको बता दें कि, आज के मैच में दोनों नए कप्तानों ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल के कप्तानी स्किल की परीक्षा होगी। दोनों ही कप्तान को इस आईपीएल के पहले मैच में जीत मिली थी।