VIDEO: IPL 2024 से पहले धोनी अपने पुराने ‘अवतार’ में आए नजर, अभ्यास सत्र में लगा रहे बड़े-बड़े छक्के
वायरल वीडियो में धोनी कई बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार भेजते हुए नजर आ रहे हैं
अद्यतन – मार्च 16, 2024 8:43 अपराह्न
आईपीएल 2024 के शुरू होने में अब बस कुछ शेष है और दुनियाभर के फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए शायद यह आखिरी सीजन हो सकता है। ऐसे में CSK फैन्स उनसे एक बार फिर ट्रॉफी की उम्मीद कर रहे होंगे।
बहरहाल, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पांच बार की चैंपियन टीम ने अपने घरेलू मैदान पर अभ्यास शुरू कर दिया है और अभ्यास सत्र के दौरान धोनी को उनके पुराने अंदाज में देखा गया। दरअसल, एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हुआ है, जिसमें एमएस धोनी बड़े-बड़े शॉट्स खेल रहे हैं। वीडियो में वह कई बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार भेजते हुए नजर आ रहे हैं।
यहां देखें धोनी का वो वीडियो-
इस वीडियो को देखकर फैन्स कह रहे हैं कि अगर धोनी ऐसे ही इस बार खेले तो टीम जरूर ट्रॉफी जीतेगी। वहीं कुछ फैन्स सिर्फ इस पल का गवाह होना चाहते हैं कि रिटायर होने से पहले धोनी आईपीएल 2024 में एक बड़ी पारी खेलें।
बता दें कि 2023 सीजन के फाइनल में गुजरात टाइटन्स पर पांच विकेट की रोमांचक जीत के साथ सीएसके ने रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया था। इसके साथ ही धोनी (MS Dhoni) रोहित शर्मा के साथ लीग के संयुक्त सबसे सफल कप्तान बन गए, जिन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाई है।
पिछले सीजन के दौरान धोनी घुटने की चोट से जूझते रहे और उसके बावजूद खेले। उन्होंने 12 पारियों में अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए 182.46 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए। इसमें तीन चौके और 10 छक्के शामिल थे। आगामी सीजन में भी धोनी अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखना चाहेंगे और CSK को रिकॉर्ड तोड़ छठी बार खिताब दिलाना चाहेंगे।