IPL 2024 अब सफलतापूर्वक समाप्त हो चुका है। फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अपना तीसरा खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद KKR टीम जमकर जश्न बना रही है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें टीम के स्टार प्लेयर आंद्रे रसल बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांड्या के साथ जमकर डांस कर रहे हैं।
दरअसल ट्रॉफी जीतने के बाद KKR के प्लेयर्स ने पूरी रात पार्टी की। इसी दौरान आंद्रे रसेल को फाइनल जीतने के बाद सेलिब्रेशन पार्टी में जश्न मनाते हुए देखा गया, जिसमें उन्होंने अपनी टीम के ऑनर शाहरुख खान के सुपरहिट सॉन्ग ‘लुट्ट पुट गया’ पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ ठुमके लगाए।
यहां देखिए आंद्रे रसल और अनन्या पांडे का वो डांस
रविवार, 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 के फाइनल में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया। एकतरफा जीत के आधार पर, कोलकाता ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती। उन्होंने इससे पहले 2012 और 2014 में टी20 लीग जीती थी, लेकिन दोनों बार मौजूदा मेंटोर गौतम गंभीर की कप्तानी में।
आईपीएल फाइनल में रसेल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया। गेंदबाजी में वह शानदार रहे, उन्होंने तीन विकेट लिए और 2.3 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए। पूरे आईपीएल सीजन में वैसे तो रसेल का बल्ला खामोश रहा लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे टूर्नामेंट में 19 विकेट लिए।
इसमें कोई संदेह नहीं है कि रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे अहम प्लेयर रहे हैं। साल 2014 के बाद से वह उनके लिए एक प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने लगभग हर सीजन में गेंद और बल्ले से अपना अहम योगदान दिया है।