
इस IPL सीजन में राजस्थान टीम लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इस टीम के महज 14 साल के खिलाड़ी यानी की वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू करते ही सुर्खियां बटोर ली है। जहां वैभव ने अपने IPL के पहले ही मैच में मजबूत बल्लेबाजी का नजारा दिखाया था, इस बीच अब बल्लेबाज का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपको भी काफी ज्यादा पसंद आएगा।
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन किया है काफी निराश
जी हां, राजस्थान रॉयल्स टीम ने इस IPL सीजन काफी ज्यादा खराब प्रदर्शन किया है, जिसके बाद टीम का प्लेऑफ में जाना काफी ज्यादा मुश्किल लग रहा है। राजस्थान टीम ने अभी तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को दो मैच में जीत और 6 मैचों हार मिली है। ऐसे में ये टीम अंक तालिका के 8वें स्थान पर मौजूद है और टीम के लिए आगे का सफर मुश्किल नजर आ रहा है।
जब धोनी से मिले थे “संस्कारी” वैभव सूर्यवंशी
*30 मार्च के दिन IPL में राजस्थान टीम का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ था।
*वहीं उस मैच के बाद सभी खिलाड़ी एक-दूसरे हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे थे।
*इस दौरान धोनी के पास जाते ही वैभव सूर्यवंशी ने किया दिल जीतने वाला जेस्चर।
*पहले वैभव ने धोनी से मिलाया हाथ और फिर छुए उनके पैर, अब हुआ ये वीडियो वायरल।
वैभव सूर्यवंशी का ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है
CSK टीम पर फूट पड़ा था रैना और हरभजन सिंह का गुस्सा
राजस्थान के खिलाफ चेन्नई टीम भी इस सीजन काफी ज्यादा घटिया प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में इस टीम से खेल चुके सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने CSK के खिलाफ बयान दिया था। पहले रैना ने अपने बयान में कहा कि- CSK मैनेजमेंट से ऑक्शन में अच्छा काम नहीं हुआ, ऑक्शन में काफी युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे जिन्हें आपने नहीं लिया। वहीं दूसरी टीमें आक्रामक क्रिकेट खेल रही हैं लेकिन ऐसी CSK टीम को मैंने आज तक संघर्ष करते हुए नहीं देखा। हरभजन सिंह ने भी CSK टीम के लिए कहा था कि- चेन्नई टीम बहुत बड़ी टीम रही है और टीम ने ऑक्शन में बड़े नामों को नहीं लिया, उनके पास इन खिलाड़ियों को लेने का ऑप्शन था। जो टीम के लिए टैलेंट तलाशते हैं उनसे भी सवाल होने चाहिए।
टीम की ये तस्वीरें सामने आई है सोशल मीडिया पर
View this post on Instagram