WPL 2024, MUM-W vs UP-W: महिला प्रीमियर लीग 2024 का 14वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बोर्ड पर लगाए थे। यूपी वॉरियर्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना पाई और मुंबई इंडियंस ने 42 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
WPL 2024: नेट सिवर ब्रंट और अमेलिया कर ने खेली बहुमूल्य पारी
यूपी वॉरियर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को झटके जल्दी लगे। चमारी अट्टापट्टू ने दोनों ओपनरों को अपना शिकार बनाया। हेली मैथ्यूज (4) और यास्तिका भाटिया (9) सस्ते में पवेलियन लौट गई। जिसके बाद नेट सिवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर के बीच तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई। नेट सिवर-ब्रंट 12वें ओवर में राजेश्वरी गायकवाड़ के खिलाफ विकेट गंवा बैठी। नेट सिवर-ब्रंट ने 31 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 45 रनों की पारी खेली।
हरमनप्रीत कौर 30 गेंदों में 33 रनों की पारी खेल 15वें ओवर में साइमा ठाकोर के खिलाफ विकेट गंवा बैठी। अमेलिया कर ने 39 और एस. सजना ने 22 रन की पारी खेल अहम योगदान दिया। जिसके बल पर मुंबई इंडियंस 160 रन बोर्ड पर लगा पाई। चमारी अट्टापट्टू ने सर्वाधिक 2 विकेट यूपी वॉरियर्स के लिए अपने नाम किया। वहीं साइमा ठाकोर, दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा।
यूपी वॉरियर्स का टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स को काफी खराब शुरूआत मिली। मात्र 15 रन के स्कोर पर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे। किरण नवगिरे (7), चमारी अट्टापट्टू (3) और एलिसा हीली (3) सस्ते में पवेलियन लौट गई। ग्रेस हैरिस से टीम को उम्मीदें थी लेकिन वह 10वें ओवर में साइका इशाक के खिलाफ 15 रन पर विकेट गंवा बैठी। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद दीप्ति शर्मा ही शानदार खेल दिखाते हुए नजर आई।
लोवर मिडिल ऑर्डर से भी टीम को कोई मदद नहीं मिली। जिसके चलते यूपी वॉरियर्स की टीम को 42 रनों से मैच हारना पड़ा। दीप्ति शर्मा ने टीम के लिए 36 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की नाबाद पारी खेली। साइका इशाक ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किया, वहीं नेट सिवर-ब्रंट के नाम 2 विकेट शामिल रहा।