Rashid Khan: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले दो मैचों में जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज का तीसरा मैच 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा। भारत के खिलाफ स्क्वॉड में राशिद खान को भी जगह मिली थी, लेकिन वह चोट से उबर पाने में नाकाम रहे और सीरीज से बाहर हो गए।
चोट के चलते राशिद खान (Rashid Khan) बिग बैश लीग 2023-24 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इस वक्त यही चर्चा चल रही है कि राशिद खान कब तक मैदान में वापसी कर पाएंगे। अफगानिस्तान के हेड कोच ने राशिद खान की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
वह टीम के साथ कड़ी मेहनत कर रहा है- Jonathan Trott
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए राशिद खान (Rashid Khan) अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। टीम को इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है। जिसके चलते अफगानिस्तान राशिद खान को लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहती है।
ESPNcricinfo पर बात करते हुए अफगानिस्तान के हेड कोच Jonathan Trott ने बताया, ‘हमें उसके चोट के प्रति सावधान रहना होगा। वह बहुत प्रभावशाली खिलाड़ी है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि वह 100 प्रतिशत तैयार रहे और उसे इस तरह की सर्जरी से पीछे ना हटाएं। उसे सही समय देने की जरूरत है। वह इस वक्त टीम के साथ कड़ी मेहनत कर रहा है।’
Jonathan Trott ने आगे बताया, ‘वह अफगान नेशनल साइड के लिए बहुत भावुक और समर्पित है। जब वह तैयार हो जाएगा तो वह मैदान पर उतरने वाला व्यक्ति होगा। वह अभी कुछ चेकअप्स करवाएंगे। इसलिए अभी वापसी को लेकर चीजें साफ नहीं है। मुझे उम्मीद है कि वापसी जल्दी होगी। लेकिन न तो कोई दबाव है और न ही कोई हड़बड़ी।’
यह भी पढ़े- IPL 2024: ‘फर्क नहीं पड़ता…’- MI के लिए GT का साथ छोड़ने वाले हार्दिक पांड्या पर मोहम्मद शमी ने दिया चौंकाने वाला बयान
राशिद खान (Rashid Khan) आईपीएल 2024 से पहले फिट हो सकते हैं और वापसी कर सकते हैं। राशिद खान आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए अहम खिलाड़ी रहने वाले हैं। आईपीएल में भाग लेकर राशिद खान आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी भी करेंगे।