जब से RCB टीम का IPL 2024 में सफर खत्म हुआ है, तब से दिनेश कार्तिक का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जहां RR के खिलाफ हुआ मैच कार्तिक के IPL करियर का आखिरी मैच था, जिसके बाद उन्होंने संन्यास की तरफ इशारा कर दिया था और अब बस उनका सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना बाकी है। इस बीच RCB ने कार्तिक को लेकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फैन्स ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है।
टीम की तरफ से मिला गार्ड ऑफ ऑनर
जब RR के खिलाफ मैच हारने के बाद दिनेश कार्तिक सभी का शुक्रिया अदा करते हुए पवेलियन की ओर जा रहे थे, तभी पूरी RCB टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया था। साथ ही कार्तिक सभी से गले भी मिले थे, वहीं राजस्थान टीम के खिलाड़ी भी कार्तिक के लिए जमकर तालियां बजा रहे थे। IPL 2024 में भी DK ने खुद को साबित कर दिखाया था और टीम के लिए पूरी तरह से फिनिशर की भूमिका निभाई थी।
देखो फैन्स कितना प्यार करते हैं दिनेश कार्तिक को
*RCB ने दिनेश कार्तिक के फैन्स का एक वीडियो किया पोस्ट।
*एक फैन ने कहा कि कार्तिक ने RCB के लिए काफी कमाल किया है।
*हर फैन ने कार्तिक को RCB टीम की Back Bone और रियल बॉस बताया।
*कार्तिक के संन्यास लेने से उनका हर एक फैन काफी ज्यादा निराश है।
RCB टीम ने दिनेश कार्तिक से जुड़ा ये वीडियो किया पोस्ट
A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
DK का ये वीडियो आपको इमोशनल कर देगा पक्का
A post shared by IPL (@iplt20)
कैसा रहा कार्तिक का IPL में सफर?
कार्तिक ने कुल 6 अलग-अलग टीमों से IPL खेला है अपने करियर में, साथ ही इस दौरान उन्होंने कप्तानी भी की थी। DK ने अपने IPL करियर में 257 मैच खेले हैं, जिसमें इस खिलाड़ी ने कुल 4,842 रन बनाए हैं। साथ ही DK के नाम IPL में कुल 22 अर्धशतक हैं, लेकिन एक भी शतक उनके खाते में नहीं आता है। कार्तिक ने अपने करियर में RCB, दिल्ली, पंजाब, MI, KKR और गुजरात से ये लीग खेली है और इस दौरान विकेटों के पीछे से भी उन्होंने कई बार कमाल किया है बतौर विकेटकीपर।