मतलब हद है! अब Ipl 2023 में गेंदबाजी भी करेंगे Csk के कप्तान धोनी

मार्च 24, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

(Image Credit- Instagram)

हर रोज सोशल मीडिया पर CSK के अभ्यास वाले वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा वीडियो कप्तान धोनी के शामिल हैं। कभी माही के लंबे-लंबे छक्के, तो कभी उनकी फिटनेस लोगों को अभी से क्रेजी कर रही है। इस बीच अभ्यास के दौरान थाला एक और अवतार सामने आया है, जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे।

अलग रंग के दिख रहे हैं धोनी के बाल

हमेशा अपने लुक को लेकर खबरों में रहने वाले धोनी का इस बार भी अलग अंदाज नजर आ रहा है, ये अलग अंदाज जुड़ा है माही के बालों से और इस बार धोनी ने अपने सिर के बालों को कलर करवाया है।

अब आप गेंदबाज धोनी से भी मिल लो!

*CSK टीम ने फिर से धोनी का एक और वायरल वीडियो किया शेयर।

*वीडियो में पहले जमकर की धोनी ने नेट्स में काफी गेंदबाजी।

*उसके बाद फिर थाला ने किया बल्लेबाजी का अभ्यास भी।

*देखते ही देखते कुछ ही देर में वीडियो पर आ गए लाखों व्यूज।

धोनी के गेंदबाजी वाली वीडियो पर डालते हैं एक नजर

View this post on Instagram

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

थाला ने काफी देर तक की अभ्यास सत्र में सर जडेजा से बातचीत

View this post on Instagram

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

कुछ ऐसी होगी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम IPL 2023 के लिए

एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी और महेश तीक्ष्णा,

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है