जब साल 2008 में IPL का पहला सीजन खेला गया था, तब सभी ने Rajasthan Royals को काफी कमजोर टीम बताया था। लेकिन शेन वॉर्न की कप्तानी में इस टीम ने सभी को गलत साबित करते हुए, IPL 2008 का खिताब अपने नाम करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। उसके बाद से आज तक ये टीम फिर से नहीं जीत पाई, इस बीच IPL 2024 के लिए टीम की नई जर्सी सामने आ गई है।
2022 में जीत से चूक गई थी टीम
जी हां, Rajasthan Royals ने संजू सैमसन की कप्तानी में साल 2022 के IPL में फाइनल खेला था, जिसके देखने RR टीम के कई पूर्व खिलाड़ी भी पहुंचे थे। इस दौरान संजू की टीम का सामना हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात से हुआ था, जिसमें गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में बाजी मारते हुए खिताब जीत लिया था और राजस्थान टीम अपने दूसरे खिताब से चूक गई थी। जिसके बाद 2023 का सीजन संजू की टीम ने शानदार तरीके से शुरू किया था, लेकिन टीम बीच में खराब प्रदर्शन कर बाहर हो गई। दूसरी ओर इस बार राजस्थान टीम के खिलाड़ी काफी गजब लय में है और टीम को जुरेल के अलावा यशस्वी जैसे बल्लेबाज से काफी उम्मीदें होगी, टीम का पहला मैच LSG से जयपुर में होगा।
IPL 2024 के लिए Rajasthan Royals की नई जर्सी देखी क्या?
*IPL 2024 के लिए Rajasthan Royals टीम की नई जर्सी आई सामने।
*खास वीडियो किया टीम ने शेयर, युजी चहल ने दिखाया अपना पूरा ड्रामा।
*इस बार की जर्सी में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है, रंग रहेगा गुलाबी ही।
*जर्सी की बीच वाली डिजाइन में आया बदलाव, चहल नजर आए इस जर्सी में।
Rajasthan Royals की नई जर्सी कुछ इस प्रकार होगी
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
कप्तान साहब ने भी शुरू कर दी है लीग की तैयारी
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
IPL 2024 के लिए कुछ इस प्रकार होगी राजस्थान की टीम
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, आवेश खान, रोवमन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर।