“युवी पाजी ने बताया, मैं उनसे बेहतर गेंदबाज बन सकता हूं”- IPL 2024 Final से पहले SRH प्लेयर का बड़ा बयान
RR के खिलाफ क्वालीफायर 2 में अभिषेक शर्मा ने गेंद से किया था बेहतरीन प्रदर्शन।
अद्यतन – मई 26, 2024 3:20 अपराह्न
आईपीएल 2024 का फाइनल आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। सनराइजर्स की टीम दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस पूरे सीजन में हैदराबाद का प्रदर्शन शानदार रहा। वैसे तो उनके लिए इस सीजन कई प्लेयर्स ने मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी लेकिन जिस प्लेयर ने सबसे ज्यादा इंप्रेस किया वो थे अभिषेक शर्मा।
ट्रैविस हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर टीम को हर मैच में तेज और आक्रमक शुरुआत दी। वहीं पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अभिषेक बल्ले से फेल हुए तो उन्होंने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया। पार्ट टाइम स्पिनर ने अपने चार ओवर के स्पेल में छह के इकोनॉमी रेट से 24 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए। उन्होंने नौवें ओवर में संजू सैमसन को आउट किया। इसके बाद 14वें ओवर में अभिषेक ने राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को आउट किया।
युवराज सिंह को लेकर अभिषेक शर्मा ने दिया बड़ा बयान
इस मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक शर्मा ने कहा कि, पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उन्हें गेंदबाजी के लिए प्रभावित किया। उन्होंने बताया कि युवी ने उनसे कहा कि वह उनसे भी अच्छे गेंदबाज बन सकते हैं। दरअसल, युवराज उनके मेंटर हैं।
अभिषेक ने आगे कहा, “जब भी मैंने युवी पाजी (युवराज सिंह) के साथ गेंदबाजी के बारे में बातचीत की है उन्होंने हमेशा कहा है कि मैं उनसे बेहतर गेंदबाज बन सकता हूं। मेरे दिमाग में हमेशा यह बात थी मुझे लगता है कि वह भी खुश होंगे कि मैंने योगदान दिया।”
इसके साथ ही अभिषेक ने बताया कि उनके पिता काफी खुश होंगे। 23 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरे पिता बहुत खुश होंगे क्योंकि वह बाएं हाथ के स्पिनर थे वह मेरी गेंदबाजी पर बहुत मेहनत कर रहे थे। किसी तरह मुझे पता था कि अगर मैं अपनी गेंदबाजी पर काम करता रहा, तो मैं अपनी टीम के लिए कुछ कर सकता हूं। जूनियर क्रिकेट से मैं खूब गेंदबाजी कर रहा हूं और विकेट ले रहा हूं और मैं इस मौके का इंतजार कर रहा था।”