मैं भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में डेब्यू कर, पांच विकेट लेना चाहता हूं- इहसानउल्लाह

फरवरी 17, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

मैं भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में डेब्यू कर, पांच विकेट लेना चाहता हूं- इहसानउल्लाह

वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर में भारत की मेजबानी में खेला जाना है।

Ihsanullah (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में मुल्तान सुल्तान के लिए खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज इहसानउल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलनी की इच्छा जताई है। तो वहीं वह अपना डेब्यू किसी ऐसी-वैसी टीम नहीं बल्कि भारत के खिलाफ करना चाहते हैं।

बता दें कि 20 साल के इस उभरते सितारे ने पीएसएल के जारी सीजन के तीसरे मैच में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया था। गौरतलब है कि 15 फरवरी को मुल्तान में हुए मैच में इहसानउल्लाह ने 5 विकेट निकालकर क्वेटा ग्लैडिएटर्स की कमर तोड़ दी थी और अपनी टीम को मैच जिता दिया था।

तो वहीं उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताएं तो उन्होंने कोटे के फेंके गए 4 ओवर में 12 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट झटके थे, साथ ही इन विकेटों में क्वेटा के कप्तान सरफराज अहमद का भी विकेट शामिल था। दूसरी तरफ मैच खत्म होने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

इहसानउल्लाह ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि मुल्तान सुल्तान बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स मैच के खत्म होने के बाद इहसानउल्लाह ने समा टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा- मैं विश्व कप में भारत के खिलाफ डेब्यू करना चाहता हूं और पांच विकेट लेना चाहता हूं। मैं पाकिस्तान को जिताने में मदद करना चाहता हूं और इससे मुझे बहुत खुशी मिलेगी।

वहीं आपको भारत में होने वाले विश्व कप के बारे में बताएं तो इस बार विश्व कप भारत की मेजबानी में अक्टूबर और नवंबर के बीच खेला जाएगा। साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगर पाकिस्तान से एशिया कप 2023 के मेजबानी अधिकार छीने जाते हैं तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से बायकाॅट कर सकती है।

खैर देखने लायक बात होगी कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आती है या नहीं। लेकिन एक बात तो निश्चित है कि भारत एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है