Psl 2023: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज अजमल शहजाद मुल्तान सुल्तान के होंगे नए गेंदबाज़ी कोच

फरवरी 9, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

PSL 2023: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज अजमल शहजाद मुल्तान सुल्तान के होंगे नए गेंदबाज़ी कोच

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज अजमल शहजाद को पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सत्र से पहले ओटिस गिब्सन की जगह मुल्तान सुल्तांस का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त गया है।

Ajmal Shahzad (Pic Source-Twitter)

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज अजमल शहजाद को पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सत्र से पहले ओटिस गिब्सन की जगह मुल्तान सुल्तांस का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त गया है। बता दें, गिब्सन इस समय यॉर्कशायर के मुख्य कोच हैं और काउंटी की वजह से वो पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी संस्करण में मुल्तान सुल्तान टीम से नहीं जुड़ पाएंगे।

अजमल शहजाद ने पहले भी PSL फ्रेंचाइजी के साथ कार्य किया हुआ है। वो सहायक कोच थे और अब गिब्सन की जगह तेज गेंदबाज कोच की भूमिका निभाएंगे। अजमल इस समय डर्बीशायर में गेंदबाजी कोच के रूप में कार्य कर रहे हैं।

आगामी सत्र को अपने नाम करने उतरेगी मुल्तान सुल्तान टीम

बता दें, मुल्तान सुल्तान (MS) के पास पहले से ही अजहर महमूद के रूप में मुख्य कोच है और अब अजमल के आ जाने से टीम के कोचिंग स्टाफ को और मजबूती मिलेगी। मुल्तान सुल्तान (MS) टीम भी यही चाहेगी कि 2021 की तरह वो आगामी सत्र में भी बेहतरीन प्रदर्शन करें। पिछले सत्र की बात की जाए तो सुल्तान के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। ग्रुप स्टेज के खत्म होने के बाद टीम ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था लेकिन उन्हें लाहौर कलंदर के हाथों 42 रन से मात मिली।

भले ही टीम ट्रॉफी को अपने नाम ना कर पाई हो लेकिन मोहम्मद रिजवान ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाएं। उनके नाम कुल 546 रन थे वहीं फखर ज़मान ने 13 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन (588 रन) बनाए थे।

आशंका लगाई जा सकती है कि आगामी सत्र मध्य फरवरी से मध्य मार्च तक खेला जाएगा, हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शेड्यूल्ड की पुष्टि नहीं की है। PCB के नए अध्यक्ष नजम सेठी ने अभी जल्द ही में पाकिस्तान जूनियर लीग को रद्द कर दिया। तमाम प्रशंसक इस शानदार टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है