PSL 2024: क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम कराची किंग्स मैच के दौरान दिखा अजीबोगरीब मैच प्रेडिक्शन, वायरल हुई फोटो
पीएसएल के मैच 16 में मैच प्रेडिक्शन में एक तकनीकी खामी देखने को मिली है।
अद्यतन – मार्च 1, 2024 12:27 अपराह्न
जारी पाकिस्तान सुपर लीग में कल 29 फरवरी को कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैंडिएटर्स के बीच हुए मैच में एक बहुत ही अजीब तकनीकी खामी की घटना देखने को मिली है। साथ ही इस घटना की फोटो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद फैंस पीएसएल को लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे।
बता दें कि मैच में कराची किंग्स से मिले 166 रनों का पीछा करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स को आखिरी 2 गेंदों पर जीत के लिए 3 रनों की जरूरत होती है, लेकिन इसी समय स्क्रीन पर गलत मैच प्रेडिक्शन की फोटो देखी गई, जो कुछ ही समय में इंटरनेट पर हो गई। इस प्रेडिक्शन में ग्लैडिएटर्स की जीत के प्रतिशत को 101 तो कराची किंग्स के जीत को प्रतिशत को -1 दिखाया गया।
देखें इंटरनेट पर वायरल यह फोटो
शेरफेन रदरफोर्ड ने जिताया क्वेटा ग्लैडिएटर्स को मैच
तो वहीं कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें तो मैच में ग्लैडिएटर्स ने कैरेबियाई ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड के हरमनमौला खेल की वजह से जीत हासिल की है। मैच में क्वेटा ने टाॅस जीतकर कराची किंग्स को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।
कराची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। कराची की ओर से जेम्स विंस ने 37 तो मोहम्मद नवाज ने 28 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका। तो वहीं क्वेटा की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो अबरार अहमद को 3 और अकील हुसैन व उस्मान तारीक को 2-2 विकेट मिले।
इसके बाद कराची से मिले 166 रनों के टारगेट को क्वेटा ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर, 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। ग्लैडिएटर्स के लिए शेरफेन ने 31 गेंदों में 1 चौके और 6 छ्क्के की मदद से 58* रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, तो जेसन राॅय ने 52, सऊद शकील ने 24 और अकील हुसैन ने 22* रनों का योगदान दिया।