इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान के बीच कल 18 मार्च, सोमवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के जारी सीजन का फाइनल मैच, नेशनल स्टेडियम कराची खेला गया। बता दें कि इस्लामाबाद ने इस मैच को 2 विकेट से जीतकर, कुल तीसरी बार पीएसएल खिताब को अपने नाम कर लिया है।
दूसरी ओर, कराची में हुए इस फाइनल मैच को स्टेडियम में फैंस उतनी संख्या में नहीं पहुंचे, जितनी संख्या में पहुंचने चाहिए थे। फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम की खाली कुर्सी और सीटों की फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिसके बाद पाकिस्तान के इस प्रीमियर टी20 टूर्नामेंट की क्रिकेट जगत में थू-थू हो गई है, जिसकी वे अक्सर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से तुलना करते हैं।
साथ ही बता दें कि सिर्फ फाइनल मैच ही क्रिकेट फैंस देखने नहीं पहुंचे हैं, बल्कि पूरा पीएसएल टूर्नामेंट ही फैंस को स्टेडियम की ओर खींचने में असफल रहा है। इस बात से साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तान क्रिकेट फैंस की अपने सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट को लेकर क्या धारणा है।
देखें सोशल मीडिया पर वायरल कराची स्टेडियम की कुछ फोटोज
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कुल तीसरी बार खिताब को किया अपने नाम
दूसरी ओर, आपको फाइनल मैच के बारे में जानकारी दें तो मुल्तान सुल्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान 159 रन बनाए। मुल्तान के लिए उस्मान खान ने 57 और इफ्तिखार अहमद ने 32* रनों की पारी खेली।
तो वहीं जब इस्लामाबाद यूनाइटेड मुल्तान सुल्तान से मिले 160 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसने इसे अपनी पारी की आखिरी गेंद पर चौका मारकर, रोमांचक तरीके से 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस्लामाबाद के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 50 और विकेटकीपर आजम खान ने 30 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा नसीम शाह ने भी अंत में 9 गेंदों में 17 रनों की तेज तर्रार पारी खेली।