PSL 2024: पाकिस्तानी फैंस ने कहा ‘फिक्सर’, तो गुस्से से आगबबूला मोहम्मद आमिर ने उठाए परवरिश पर सवाल
मोहम्मद आमिर ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
अद्यतन – मार्च 12, 2024 12:49 अपराह्न
Pakistan Super League 2024: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) जारी पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (पीएसएल 2024) के एक मैच के दौरान एक फैन से भीड़ पड़े, क्योंकि उसने उन्हें फिक्सर कहा था।
दरअसल, लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच हाल ही में खेले गए PSL 2024 मैच के दौरान फैंस ने मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को फिक्सर-फिक्सर के नारे लगाकर जमकर चिढ़ाया। यह घटना मैदान पर उतरते समय घटी, और आमिर ने अपना आपा खो दिया और एक फैन पर जमकर भड़क उठे।
Mohammad Amir हुए फैंस के फिक्सर नारों का शिकार
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां पाकिस्तानी फैंस मोहम्मद आमिर को ‘फिक्सर’ कहते हुए नजर आ रहे हैं। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के स्टार तेज गेंदबाज ने फिक्सर-फिक्सर के नारों को नजरअंदाज भी किया, लेकिन जब अति हो गई, तब उन्होंने वापस आकर कहा: “घर से ये सीख कर आते हो?”
जिसके बाद मामला गरमाया, लेकिन फिर एक सुरक्षा अधिकारी ने स्थिति पर काबू पाने में कामयाबी पाई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, आमिर की फ्रेंचाइजी क्वेटा ने मैच जीत लिया, जिसमें तेज गेंदबाज ने एक विकेट का योगदान दिया।
यहां देखिए वो वायरल वीडियो:
इस घटना के कारण स्पॉट फिक्सिंग की यादें फिर से ताजा हो गई। आपको बता दें, मोहम्मद आमिर को साल 2015 में स्पॉट फिक्सिंग कांड का हिस्सा होने के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पांच साल के लिए बैन कर दिया गया था। यहां तक कि आमिर ने तीन महीने जेल में भी बिताए, लेकिन फिर उन्होंने साल 2015 में वापसी की और अगले कुछ वर्षों तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए भी खेला।
हालांकि, मोहम्मद आमिर ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखा है। तब से, वह दुनिया भर में फैंस का सम्मान वापस हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।