Psl 9 से पहले लाहौर कलंदर्स को लगा तगड़ा झटका, यह अनुभवी स्पिनर पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर

जनवरी 19, 2024

Spread the love
Rashid Khan. (Photo Source: PSL/Twitter)

अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिनर राशिद खान पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी संस्करण में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और यही बात लाहौर कलंदर्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ने भी पक्की की है। बता दें, राशिद खान की हाल ही में सर्जरी हुई है और वो अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं।

इस समय अफगानिस्तान टीम भारत के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेल रही है और उसमें भी राशिद खान को खेलते हुए नहीं देखा जा रहा है। राशिद खान ने पाकिस्तान सुपर लीग 2021 में अपना डेब्यू किया था और उन्होंने अभी तक इस बेहतरीन लीग में 28 मुकाबलों में 15 के ऊपर के औसत से 44 विकेट अपने नाम किए हैं।

पाकिस्तान सुपर लीग के 2023 संस्करण में राशिद खान लाहौर कलंदर्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने इस संस्करण में 11 मुकाबलों में 20 विकेट हासिल किए थे। लाहौर कलंदर्स को पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी संस्करण में राशिद खान की कमी जरूर खलने वाली है। यही नहीं उनकी जगह लेना किसी भी अन्य खिलाड़ी के लिए बहुत ही मुश्किल होगा।

PSL 9 में नहीं खेलेंगे राशिद खान

लाहौर कलंदर्स के चीफ एग्जीक्यूटिव आतिफ राणा ने रिलीज किए गए बयान में कहा कि, ‘राशिद खान के न होने से हमें काफी बुरा लगा है। वो काफी बड़ा नाम है और मैच विनर भी है। उनकी जगह लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत ही मुश्किल है। हम यही कोशिश करेंगे कि राशिद की जगह किसी अच्छे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करें।’

हाल ही में अफगानिस्तान टीम के मुख्य कोच जोनाथन ट्रोट ने कहा कि, ‘हम राशिद खान को लेकर बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं और यही उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाए। यह उनके और हमारे दोनों के लिए बहुत ही जरूरी है कि वो शत प्रतिशत ठीक हो जाए और उसके बाद ही क्रिकेट में वापसी करें।’

T20Is में सबसे ज्यादा बार रन-आउट होने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज

IPL 2024: पैट कमिंस करेंगे कप्तानी..! जानें SRH की प्लेइंग XI

भारत की ओर से T20I क्रिकेट की टाॅप- 4 साझेदारियां

5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने सबसे तेज बनाए 4 हजार टेस्ट रन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से कटेगा इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का पत्ता

IPL 2024: ऋषभ पंत की वापसी, जानें कैसी होगी दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI

5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक

टी20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टाॅप 4 खिलाड़ी

5 खिलाड़ी जिन्होंने T20i क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा कैच

4 खिलाड़ी जिन्होंने क्रिकेट में फेंकी हैं सबसे ज्यादा डाॅट गेंदें (ऑल-फाॅर्मेट और एक्टिव प्लेयर्स)
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है