पांच खिलाड़ी जो Sa20 लीग में अपनी आईपीएल के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं

जनवरी 19, 2024

Spread the love
David Miller (Pic Source-Twitter)

आज के समय में तमाम लोग फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट के बहुत बड़े फैन है। दुनियाभर में फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट की जमकर प्रशंसा हो रही है। भारत की बात की जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट में गिना जाता है।

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 से हुई थी और अभी तक इस बेहतरीन टूर्नामेंट में कई दमदार मुकाबले खेले जा चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 2022 में SA20 लीग की शुरुआत की जिसमें कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने टीम खरीदी और कई शानदार खिलाड़ियों पर बोली लगाई।

ऐसे कई खिलाड़ी है जो आईपीएल और SA20 दोनों में भाग लेते हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो SA20 में अपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी के साथ खेल रहे हैं। हालांकि कुछ ऐसे भी क्रिकेटर्स है जो SA20 में अपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी के साथ एसोसिएट नहीं है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जो SA20 लीग में अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी की ओर से नहीं खेल रहे हैं।

5- हेनरिक क्लासेन

Heinrich Klaasen (Pic Source-Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। SA20 के आगामी संस्करण में उन्हें डरबन सुपर जायंट्स की टीम में शामिल किया गया था। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा।

SA20 2022-23 सीजन में हेनरिक क्लासेन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर थे। उन्होंने 10 मैच में 164 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 363 रन बनाए। यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से उन्होंने 12 मैच में 448 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल है। पिछले संस्करण में विस्फोटक बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है