PR vs JSK, Eliminator Match Prediction: SA20 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला पार्ल रॉयल्स (PR) और जोबर्ग सुपर किंग्स (JSK) के बीच खेला जाएगा। पार्ल रॉयल्स को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। पार्ल रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
जोबर्ग सुपर किंग्स ने पिछले मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह पक्की की थी। डरबन सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बोर्ड पर लगाए थे। जोबर्ग सुपर किंग्स ने एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
पार्ल रॉयल्स ने 10 मैच में 5 जीत और 22 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर जगह बनाई थी। वहीं जोबर्ग सुपर किंग्स ने 10 मैच में 3 जीत और 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर जगह बनाई थी।
PR vs JSK Match Details: मैच जानकारी
Match
Details
Match
Paarl Royals (PR) vs Joburg Super Kings (JSK), Eliminator
Venue
The Wanderers Stadium, Johannesburg
Date and Time
7 February, Wednesday, 9:00 PM IST
Live Broadcast and Streaming Details
Jio Cinema app and Website and Sports 18
PR vs JSK Pitch Report पिच रिपोर्ट:
The Wanderers Stadium, Johannesburg की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 171 रन है।
PR vs JSK Head to Head Records: हेड टू हेड रिकॉर्ड
Matches Played
04
Joburg Super Kings Won
00
Paarl Royals Won
03
No Result
01
PR vs JSK Probable Playing XI: संभावित प्लेइंग 11
पार्ल रॉयल्स (PR):
जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), मिचेल वैन बुरेन, डेविड मिलर (कप्तान), डेन विलास, विहान लुबे, एंडिले फेहलुकवायो, इमाद फोर्टुइन, कोडी युसूफ, तबरेज शम्सी, जॉन टर्नर
जोबर्ग सुपर किंग्स (JSK):
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ल्यूस डु प्लॉय, वेन मेडसन, मोईन अली, डोनोवन फेरेइरा (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, डॉग ब्रेसवेल, दयायान गेलिएम, लिजाड विलियम्स, नांद्रे बर्गर, इमरान ताहिर
PR vs JSK Eliminator Match Prediction: संभावित सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी Best Probable Best Performers
PR vs JSK Eliminator Match Prediction: संभावित बेस्ट बल्लेबाज
फाफ डु प्लेसिसः
फाफ डु प्लेसिस ने पिछले मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ 29 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली थी। पार्ल रॉयल्स के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
PR vs JSK Eliminator Match Prediction: संभावित बेस्ट गेंदबाज
लिजाड विलियम्सः
लिजाड विलियम्स ने पिछले मैच में डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट हासिल के थे। लिजाड विलियम्स महंगे जरूर साबित हुए थे। लेकिन आगामी मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
PR vs JSK Eliminator Match Prediction: कौन जीतेगा मैच-
जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम एलिमिनेटर मुकाबले में पार्ल रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज करेगी।