SA20 2024: Final, SEC vs DSG Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

फरवरी 9, 2024

No tags for this post.
Spread the love

प्रीव्यू (Preview)

SA20 2024 का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SUNE) और डरबन सपर जायंट्स (DSG) के बीच खेला जाएगा। सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने क्वालिफायर-1 मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स को 51 रनों से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की थी। सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। डरबन सुपर जायंट्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवरों में 106 रनों पर ऑलआउट हो गई।

डरबन सुपर जायंट्स ने क्वालिफायर-2 मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ 69 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की की थी। डरबन सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे। जोबर्ग सुपर किंग्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.4 ओवरों में 142 रनों पर ऑलआउट हो गई।

मैच जानकारी (Match Details)

Match 
Details

Match
Sunrisers Eastern Cape (SUNE) vs Durban Super Giants (DSG), Final 

Venue
Newlands Cricket Ground, Cape Town 

Date and Time
10 February, Saturday, 9:00 PM IST

Live Broadcast and Streaming Details
Jio Cinema app and Website and Sports 18

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

न्यूलैंड्स, केपटाउन की पिच बल्लेबाजों को अधिक सहयोग प्रदान करते हुए नजर आएगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 186 रन है। टीम यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर सकती है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Records)

Matches Played
05

Durban Super Giants Won
01

Sunrisers Eastern Cape Won
03

No Result
01

संभावित प्लेइंग 11 (Probable Playing XIs):

सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SUNE)

जॉर्डन हेरमन्न, डेविड मलान, टॉम एबल, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, पैट्रिक क्रुगर, मार्को जेनसेन, लियम डॉसन, सिमन हार्मर, डेनियल वॉरेल, ऑटनील बार्टमैन

डरबन सुपर जायंट्स (DSG)

मैथ्यू ब्रीटज्के, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेजे स्मूट्स, भानुका राजपक्षे, हेनरिक क्लासेन, वियान मल्डर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज (कप्तान), जूनियर डाला, नवीन उल हक, रीस टॉपली

संभावित बेस्ट बल्लेबाज (Probable best batter of the match)

एडेन मार्करम ने पिछले मैच में 23 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली थी। फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान टीम के लिए शानदार पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

संभावित बेस्ट गेंदबाज (Probable best bowler of the match)

मार्को जेनसेन ने क्वालिफायर-1 मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ 3.3 ओवरों में 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे। मार्को जेनसेन एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

कौन जीतेगा आज का मैच (Today’s Match Prediction):पहले गेंदबाजी करने वाली टीम मैच जीतेगी

सिनैरियो 1 (Scenario 1)

डरबन सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की

पावरप्ले स्कोर- 45-60

पहली पारी का स्कोर- 180-190

डरबन सुपर जायंट्स ने जीत दर्ज की

सिनैरियो 2 (Scenario 1)

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

पावरप्ले स्कोर- 45-60

पहली पारी का स्कोर- 170-180

सनराइजर्स ईस्टरर्न केप ने जीत दर्ज की

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8