इंटरनेशनल क्रिकेट में तबाही मचाने आ रहा है ये 20 साल का क्रिकेटर, No Look सिक्स लगाने में है एक्सपर्ट

फरवरी 2, 2024

Spread the love

इंटरनेशनल क्रिकेट में तबाही मचाने आ रहा है ये 20 साल का क्रिकेटर, No Look सिक्स लगाने में है एक्सपर्ट

प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली नाबाद 66 रनों की पारी।

Dewald Brevis (Photo Source: X/Twitter)

दक्षिण अफ्रीका में इन दिनों SA20 का रोमांच चरम पर है। उसमें आईपीएल फ्रेंचाइजियों की टीमें भी हैं। ऐसे में टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला एमआई केप टाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला गया। यह एक हाई स्कोरिंग मैच रहा जिसमें अंत में जीत एमआई केप टाउन की हुई। एमआई केपटाउन की टीम 34 रन से यह मैच अपने नाम करने में सफल रही।

MI केपटाउन ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 248 रन बनाए। MI की तरफ से रेयान रिकेलटन ने 90 रनों की पारी खेली तो वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 66* रनों की पारी खेली। ब्रेविस ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। वहीं उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा छक्का जड़ा, जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Dewald Brevis शॉट का No Look सिक्स तेजी से हो रहा है वायरल

बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इसका एक और नमुना SA20 में पेश किया। ब्रेविस ने गुड लेंथ बॉल पर मिड ऑन और मिड विकेट के बीच से हवाई फायर किया। ब्रेविस ने जब शॉट खेला तो उनका सिर नीचे ही था। उन्होंने ऊपर देखा भी नहीं।

ब्रेविस ने कई सिकेंड तक अपना सिर ऊपर ही नहीं उठाया और गेंद ट्रेवल करते हुए सीधा बाउंड्री के बाहर जाकर गिरी। उनके इस नो लुक सिक्स ने महफिल लूट ली। डेवाल्ड ब्रेविस के इस सिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

20 साल के डेवाल्ड ब्रेविस ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कुल 32 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 206 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 66 रन ठोके। उनके बल्ले से इस पारी के दौरान 3 चौके और 6 छक्के देखने को मिले। बता दें कि डेवाल्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं। फैंस IPL में भी उनसे इसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद करेंगे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है