Suryakumar Yadav की टी20 कप्तानी में टीम इंडिया लगातार सफल हो रही हैं, जहां उनकी कप्तानी में टीम ने हाल में बांग्लादेश को मात दी है। जिसके बाद से SKY काफी खुश हैं, जिसका नजारा उनकी इंस्टा स्टोरी पर देखने को मिल रहा है और साथ ही फैन्स को भी उनकी इंस्टा स्टोरी काफी ज्यादा पसंद आ रही है।
टेस्ट क्रिकेट में वापसी होती नजर नहीं आ रही है
एक तरफ Suryakumar Yadav टीम इंडिया के लिए फिर से टेस्ट क्रिकेट क्रिकेट खेलना चाहते है, जिसे लेकर उनका फोकस काफी समय से घरेलू क्रिकेट पर था। लेकिन उनकी फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में वापसी होती हुए नजर नहीं आ रही है, ना तो कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए SKY का चयन हुआ और ना ही BGT के लिए। वैसे सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर में अभी तक एक ही टेस्ट मैच खेला है, जो उन्होंने साल 2023 में खेला था और वो मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था।
इन दिनों अलग ही धुन सवार है Suryakumar Yadav पर
*Suryakumar Yadav इन दिनों इंस्टा स्टोरी पर लगातार तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
*SKY ने वाइफ के साथ GYM की तस्वीर शेयर कर लिखा- काफी महंगी ट्रेनर।
*तो दूसरी तस्वीर में वो एक फिल्मी सीन का पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
*साथ ही वो इंस्टा स्टोरी पर तस्वीरों के जरिए फैन्स को हर एक अपडेट देते हैं।
Suryakumar Yadav की इंस्टा स्टोरी नहीं देखी आपने
Suryakumar Yadav (Image Credit-Instagram)
बल्लेबाज का ये पोस्ट हुआ था काफी ज्यादा वायरल
A post shared by Devisha Suryakumar Yadav (@devishashetty_)
अब साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होंगे SKY
दूसरी ओर अब टीम इंडिया जल्द ही साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, जहांं दोनों टीमों के बीत टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में कुल 4 मैच होंगे, जिसका आगाज अगले महीने की 8 तारीख से होगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, वहीं चोट के चलते इस सीरीज में शिवम दुबे के अलावा मयंक यादव और रियान पराग खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। साथ ही ये टी20 सीरीज टीम इंडिया के लिए इस साल की आखिरी टी20 सीरीज होगी। इस सीरीज के बाद सभी की नजर BGT पर होगी और उसके लिए भी भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है।