अप्रैल 2 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

अप्रैल 2, 2024

No tags for this post.
Spread the love

अप्रैल 2 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

(Photo Source: IPL/Twitter)

1) IPL 2024: बीसीसीआई ने बीच सीजन कोलकाता और गुजरात के आईपीएल मैचों को किया रिशेड्यूल, जाने अब कब होंगे मैच?

आईपीएल 2024 के जारी सीजन के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइंटस के मैचों को रिशेड्यूल किया है। कोलकाता जिसे 17 अप्रैल को ईडन गार्डन में राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ मैच खेलना था, लेकिन अब रिशेड्यूल के बाद यह मैच, एक दिन पहले यानि कि 16 अप्रैल, 2024 को खेला जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2024: ‘रोहित शर्मा ने क्या गलत किया है?’ – मुंबई इंडियंस द्वारा टीम कप्तानी में बदलाव पर नवजोत सिंह सिद्धू

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर व राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने, मुंबई इंडियंस द्वारा अपनी टीम की कप्तानी में बदलाव करने पर बड़ा बयान दिया है। सिद्धू ने मुंबई फ्रेंचाइजी पर तंज कसते हुए कहा है कि आखिर रोहित शर्मा क्या गलत किया था। (पढ़ें पूरी खबर)

3) बॉलर्स को मानसिकता बदलनी होगी, आरसीबी की कमजोर गेंदबाजी पर हरभजन सिंह का बड़ा बयान

आईपीएल 2024 में आज 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। फाफ डु प्लेसिस एंड कंपनी को तीन मैचों में से दो में हार मिली है। दोनों बार आरसीबी लक्ष्य का बचाव करते हुए हारी है और उसकी गेंदबाजी इकाई काफी कमजोर नजर आ रही है। इस मुद्दे पर बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन ने कहा है कि IPL 2024 में टारगेट को डिफेंड करने के दौरान आरसीबी के गेंदबाजों को अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए। (पढ़ें पूरी खबर)

4) Ambati Rayudu से नहीं देखा गया हार्दिक का रोना, खुद डग आउट में जाकर कप्तान को समझाया

आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस इस सीजन में लगातार तीन मैच हार चुकी है। सीजन की शुरुआत से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रोहित शर्मा की जगह टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। फ्रेंचाइजी के इस फैसले से फैंस में काफी गुस्सा है और इसका असर अब तक देखने को मिल रहा है। लेकिन इसके साथ ही पांड्या की कप्तानी ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

5) टीम इंडिया को मिल गया दूसरा सूर्यकुमार यादव, IPL 2024 में गेंदबाजों को नानी याद दिला रहा 22 साल यह खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा क्रिकेटर रियान पराग (Riyan Parag) को लेकर टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने बड़ी बात कह दी है। उन्होंने रियान पराग की तुलना मुंबई इंडियंस के दिग्गज और ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के साथ की है। शेन बॉन्ड ने कहा कि रियान पराग की ही तरह सूर्यकुमार यादव भी इसी तरह मुंबई इंडियंस टीम में आए थे। दरअसल, रियान पराग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार नाबाद 54 रन बनाए। (पढ़ें पूरी खबर)

6) IPL 2024: “धोनी से सीखो, टीम कॉम्बिनेशन पर…”- हार्दिक पांड्या को नवजोत सिंह सिद्धू ने लगाई फटकार…!

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को काफी ज्यादा निराशाजनक शुरूआत मिली है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 125 रन बना पाई थी। (पढ़ें पूरी खबर)

7) इरफान पठान ने बिना नाम लिए हार्दिक पांड्या को सुनाई खरी-खोटी, मुंबई इंडियंस की हार के बाद ट्वीट हुआ वायरल

मुंबई इंडियंस भले ही आईपीएल की चैंपियन टीम हो, लेकिन वह टूर्नामेंट की शुरुआत हमेशा हार के साथ करती नजर आती है। शुरुआती मैचों में टीम हमेशा जीत हासिल करने में नाकाम रहती है। इस बार भी हालात कुछ ऐसे ही हैं, लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि रोहित शर्मा की जगह अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तानी संभाल रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

8) इधर पंजाब मैच नहीं जीत पा रही है, उधर कप्तान शिखर धवन की टशनबाजी कम नहीं हो रही

IPL में कई टीमों ने इस साल के सीजन का धमाकेदार आगाज किया था, जिसमें से एक नाम शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब टीम भी शामिल थी। लेकिन फिर अचानक ये टीम जीत की पटरी से नीचे उतर गई, इस बीच टीम के कप्तान यानी की गब्बर अपने पूरे टशन में नजर आ रहे हैं और तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

9) MI टीम के IPL में बुरे हाल हुए पड़े हैं, इधर ईशान किशन CARTOON बने घूम रहे हैं एयरपोर्ट पर

एक समय MI टीम के विजय रथ को IPL में रोकना मुश्किल हो जाता था, लेकिन अब कहानी पूरी तरह बदल गई है और मुंबई टीम जीत के लिए तरस गई है। दूसरी ओर टीम के खिलाड़ी ईशान किशन को इस हार से ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा है और इस बीच एयरपोर्ट पर उनका एक नया लुक सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador