अप्रैल 8 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

अप्रैल 8, 2024

No tags for this post.
Spread the love
(Photo Source: IPL/BCCI/X/Twitter)

1) IPL 2024: LSG के खिलाफ हम अपने बल्लेबाजों की वजह से मैच हारे: शुभमन गिल

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला 7 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला गया था। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रनों से जीत दर्ज की। लखनऊ टीम ने गुजरात के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए थे जिसके जवाब में कप्तान शुभमन गिल की टीम 130 रन पर ऑलआउट हो गई।(पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2024: इस स्टेडियम में आईपीएल के मैच और टिकट बिक्री पर लगेगा रोक, बीसीसीआई के लिए बुरी खबर!

चंडीगढ़ में स्थित Mullanpur stadium को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अन्य संबंधित पक्षों को मुल्लांपुर, मोहाली (Mullanpur stadium) के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट मैच आयोजित करने पर रोक लगाई जाएगी। दरअसल, मैच रोकने के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका (जनहित याचिका) दायर की गई है। वकील सुनैना ने हाई कोर्ट में यह याचिका दायर की है।(पढ़ें पूरी खबर)

3) “डिफेंस मिनिस्टर”- LSG ने खुद केएल राहुल को धीमी स्ट्राइक रेट के लिए किया सरेआम ट्रोल

7 अप्रैल को IPL 2024 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 31 गेंदों में 33 रन बनाए। फैंस इस धीमी पारी के लिए सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं। हालांकि इससे लखनऊ को कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ क्योंकि टीम ने अंत में इस मुकाबले को 33 रनों से अपने नाम कर लिया।(पढ़ें पूरी खबर)

4) 2013 में मुंबई इंडियंस छोड़ने का दिनेश कार्तिक को अब तक है मलाल, MI के Ecosystem को लेकर खोला बड़ा राज

आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। यह सीजन दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर का आखिरी सीजन है। दिनेश कार्तिक आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, गुजरात लॉयन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा भी रह चुके हैं। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 2012-13 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, 2013 में जब मुंबई इंडियंस ने ट्रॉफी जीती थी, तब वह विनिंग टीम का हिस्सा थे। (पढ़ें पूरी खबर)

5) “जब मयंक बाहर गया तब, राहुल सर ने मुझसे कहा कि….”- 5 विकेट हॉल लेने के बाद KL Rahul को लेकर बोले यश ठाकुर

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने 7 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने IPL करियर का पहला पांच विकेट हॉल लिया। उनकी इसी गेंदबाजी के बदौलत LSG ने लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 33 रनों की आसान जीत हासिल की। (पढ़ें पूरी खबर)

6) Cheteshwar Pujara तो चले गए हैं इंग्लैंड, IPL नहीं काउंटी क्रिकेट से है ज्यादा प्यार

Cheteshwar Pujara का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जिनकी अचानक टीम इंड़िया से छुट्टी हुई थी। लेकिन उसके बाद भी पुजारा ने हार नहीं मानी और वो घरेलू क्रिकेट में मेहनत करते गए। अब एक तरफ जनता IPL की दीवानी हो रही है, तो दूसरी ओर पुजारा इंग्लैंड चले गए हैं।(पढ़ें पूरी खबर

7) KKR टीम के Andre Russell के बल्लों का वजन नहीं पता आपको, आ जाओ ये भी आज बता देंगे

IPL 2024 में राजस्थान टीम के बाद इस समय KKR टीम सबसे मजबूत है, साथ ही आज टीम का मैच भी है। उससे पहले टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो बल्लेबाज Andre Russell से जुड़ा है। वहीं वीडियो में वो अपने बल्लों से जुड़ी एक खास चीज करते हुए नजर आ रहे हैं।(पढ़ें पूरी खबर

8) दिल्ली कैपिटल्स के बुरे हाल देख डरे कप्तान पंत, अफ्रीका के गुमनाम खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

IPL में पंत की वापसी को लेकर बड़ा माहौल बनाया गया था, ऐसा लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स हर मैच को अपने नाम करेगी पंत के अंडर। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और इस समय DC टीम के हाल खराब है, इस बीच टीम ने एक और बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत एक नए खिलाड़ी की टीम में एंट्री हुई है।(पढ़ें पूरी खबर)

9) Prithvi Shaw की बल्लेबाजी देख, गर्लफ्रेंड Nidhi Tapadia खुशी से बार-बार उछल रही थी

DC टीम के प्रमुख बल्लेबाज Prithvi Shaw को शुरूआती मैचों में मौका नहीं मिला था, लेकिन जैसी ही शॉ की अंतिम 11 में एंट्री हुई उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया। जहां वो लगातार टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, इस बीच बल्लेबाज की गर्लफ्रेंड Nidhi Tapadia भी खबरों में बनी हुई है अपनी इंस्टा स्टोरी को लेकर। (पढ़ें पूरी खबर

10) मस्ती करने में पीछे नहीं रहते हैं रिंकू सिंह, अब CSK के खिलाड़ी को लगा दिए एक-दो

KKR टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह अपनी ही मस्ती में मस्त रहते हैं, साथ ही इसका नजारा कई बार मैदान पर देखने को मिल जाता है। अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें KKR टीम का ये बल्लेबाज अपनी घरेलू टीम के खिलाड़ी के साथ हंसी-मजाक करता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही फैन्स को भी सिक्सर किंग यानी की रिंकू का ये वीडियो पसंद आ रहा है।(पढ़ें पूरी खबर)

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador