अप्रैल 9- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

अप्रैल 9, 2024

No tags for this post.
Spread the love

आज यानी 8 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। कोलकाता के बल्लेबाज चेपॉक स्टेडियम में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। (पढ़ें पूरी खबर)

2) Watch Video: मेंटोर बनते ही सुधर गए गौतम गंभीर, पहले विराट… और अब धोनी को बनाया अपना ऑन फील्ड दोस्त

आईपीएल 2024 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया। सीजन में दो लगातार हार के बाद CSK जीत की पटरी पर वापस लौटी है, वहीं यह KKR की पहली हार है। कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई थी। वहीं CSK की जीत के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को गले लगाया और जीत की बधाई दी। (पढ़ें पूरी खबर)

3) IPL 2024 Latest Points Table: CSK vs KKR, मैच-22 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

ईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे। टीम को पहला झटका पहली ही गेंद पर लगा था। तुषार देशपांडे के हाथों फिल सॉल्ट गोल्डन डक पर आउट हुए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

4) IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: CSK vs KKR, मैच-22 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेपॉक में खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बोर्ड पर लगाए थे। श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों में 34 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली थी। रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिया था। जडेजा ने अंगकृष रघुवंशी (24), सुनील नारायण (27) और वेंकटेश अय्यर (3) को आउट किया था। (पढ़ें पूरी खबर)

5) IPL 2024: LSG को लगा तगड़ा झटका, इस सीजन के सबसे तेज गेंदबाज का हेल्थ अपडेट आया सामने

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है और तमाम लोगों का दिल जीता है। बता दें, मयंक यादव ने इस सीजन के अपने पहले दो मैच में छह विकेट झटके थे। यही नहीं उन्होंने पहले दो मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी अपने नाम किया था। अब उनकी हेल्थ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। (पढ़ें पूरी खबर)

6) दूसरों को मना कर खुद गार्डन में घूम रहे रोहित शर्मा, वाइफ संग इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटो

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा टीम की पहली जीत के बाद पत्नी रितिका सजदेह के साथ लॉंग ड्राइव पर निकल चुके हैं। खिलाड़ियों को गार्डन में घूमने से मना करने वाले रोहित खुद बग्गी में बैठकर गार्डन की सैर कर रहे हैं। उन्होंने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की है और कैप्शन लिखा है लॉंग ड्राइव? इसका साथ ही वह जिस बग्गी में बैठे हैं उसका नंबर है 4545। अगर आप रोहित शर्मा के फैंस हैं तो जानते ही होंगे की 45 उनकी जर्सी का नंबर है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) एक जीत ने बदला बुमराह का मूड, हार्दिक की हरकतों को भूल परिवार के साथ बिता रहे हैं समय

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने आखिरकार अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। उसने 7 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हराया। MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी। इस मैच के बाद जसप्रीत बुमराह वाइफ Sanjana Ganesan के साथ वक्त बिताते नजर आए। (पढ़ें पूरी खबर)

8) Video: ‘Shame on You CSK’ चेपॉक स्टेडियम मैनेजमेंट ने KKR फैंस के साथ किया ऐसा बर्ताव, नहीं ले जाने दिए बैनर-पोस्टर

IPL 2024 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच चेपॉक में खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है, टीम पॉइंट्स टेबल में इस वक्त दूसरे स्थान पर हैं। वहीं दूसरी ओर CSK को पिछले दो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर क्रिकेट फैंस गुस्से में आ गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

9) संजू सैमसन नहीं…. RR के इस खिलाड़ी को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते देखना चाहते हैं वीरेंद्र सहवाग

आईपीएल 2024 के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। इसके साथ ही राजस्थान की टीम 8 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच में राजस्थान के युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने कुल 2 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि हम उन्हें वर्ल्ड कप में खेलते देखना चाहते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

10) “मयंक यादव को T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में होना चाहिए”- BCCI के पूर्व चीफ सेलेक्टर का बयान

युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने IPL 2024 में अब तक खेले गए तीन मैचों में छह विकेट लिए हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज ने अपनी तेज गति से कई पूर्व क्रिकेटरों को प्रभावित किया है। इसी कड़ी में पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने भी मयंक यादव की तारीफ की है। उनका मानना है कि, तेज गेंदबाज को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलना चाहिए। (पढ़ें पूरी खबर)

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador