केएल राहुल वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, विकेट के आगे और विकेट के पीछे की जिम्मेदारी ये खिलाड़ी शानदार तरीके से संभाल रहा है। साथ ही उनको Best Fielder का मेडल भी मिल चुका है, लेकिन सोशल मीडिया पर केएल राहुल की अलग ही कहानी चल रही है। जहां वो वाइफ अथिया से एक खास चीज को लेकर लड़ाई करने में लगे हैं।
घरेलू मैदान पर खेली थी दमदार पारी
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग स्टेज मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेला था, ये मैच केएल राहुल के घरेलू शहर यानी की बैंगलोर में हुआ था। जहां इस बल्लेबाज ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड टीम के होश उड़ा दिए थे, राहुल ने महज 62 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था। इस दौरान उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी शतक देखने को मिला था।
अथिया भाभी से नाराज हैं केएल राहुल
*दिवाली के मौके पर अथिया शेट्टी ने लगाई थी एक इंस्टा स्टोरी।
*इंस्टा स्टोरी की तस्वीर में थे लड्डू, केएल को किया था टैग ।
*अब केएल राहुल ने अपनी कुछ तस्वीरें की हैं सोशल मीडिया पर पोस्ट।
*साथ ही बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा-दिवाली के लड्डू का इंतजार कर रहा हूं।
एक नजर केएल राहुल के उस पोस्ट
A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)
बैंगलोर में खेली थी ये शानदार पारी
कल होगा वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल
जी हां, आज भी वर्ल्ड कप में कोई मैच नहीं है, वहीं पहला सेमीफाइनल मुकाबला कल यानी की 15 तारीख को खेला जाएगा। जहां इस मैच में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा, साथ ही ये मुकाबला मुंबई के मैदान पर खेला जाएगा। साल 2019 का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल भी भारतीय टीम ने कीवी टीम के खिलाफ खेला था और उस मैच में टीम इंडिया को हार मिली थी। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 तारीख के दिन है, जो साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। जिसके बाद अहमदाबाद में 19 तारीख के दिन वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच होगा।