टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Dhoni को खबरों में बने रहना आता है, सोशल मीडिया की दुनिया में उनकी तस्वीरें आग की तरह फैल जाती है। वहीं इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहां माही का नया लुक फैन्स के बीच हद से ज्यादा वायरल हो गया है और अब वो तस्वीरें हर जगह शेयर की जा रही है।
पहले की तरह लंबे बालों में नजर आते हैं Dhoni
Dhoni ने जब अपना इंटरनेशनल क्रिकेट करियर शुरू किया था, तब उनके काफी लंबे बाल हुआ करते थे। फिर बीच में वो छोटे-छोटे बालों के साथ अलग-अलग लुक में नजर आए, जिसके बाद इस IPL 2024 में माही का अलग अवतार दिखा और फिर से वो लंबे बालों के साथ मैदान पर उतरे। जिसे देख फैन्स को साल 2004-05 की याद आ गई और इस साल तो उन्होंने छक्के भी पुराने अंदाज में मारे थे।
Dhoni को Handsome Hunk का अवॉर्ड दे देना चाहिए
*मशहूर Hairstylist Aalim Hakim ने Dhoni की नई तस्वीरें की इंस्टा पर शेयर।
*जहां इन नई तस्वीरों में काफी अलग लुक में नजर आए माही, पोस्ट हुआ सुपर वायरल।
*साथ ही इन तस्वीरों में पहले से भी ज्यादा जवान नजर आ रहे हैं धोनी, दिखे फिट भी।
*अलग-अलग पोज में क्लिक करवाई थाला ने अपनी तस्वीरें, फैन्स हुए काफी खुश।
आप भी देखो Dhoni का ये नया सुपर Cool लुक
A post shared by Aalim Hakim (@aalimhakim)
कुछ समय पहले माही का एयरपोर्ट से एक वीडियो आया था
जी हां, कुछ समय पहले धोनी का एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया था, जहां वो बाहर निकलते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान कुछ फैन्स ने माही के साथ सेल्फी लेने की गुजारिश की थी, जिसे धोनी ने भी मान लिया और काफी देर तक वो एयरपोर्ट के बाहर अपने फैन्स को सेल्फी देते रहे। इससे पहले वो रांची में अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे और इस दौरान वो काफी सिंपल लुक में नजर आ रहे थे।