This content has been archived. It may no longer be relevant
जब भी कोई मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान होता है, तो सबसे पहले उस टीम से Sanju Samson की छुट्टी होती है। ऐसा लंबे समय से चलता आ रहा है, जिसके कारण संंजू टीम इंडिया में अपनी जगह को पक्की नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में फैन्स इस खिलाड़ी को टीम का सबसे UNLUCKY बताते हैं, वहीं आज संजू के लिए बेहद खास दिन है।
पंत के आने के बाद हो जाएगी और भी मुश्किल
जी हां, काफी समय से ऋषभ पंत टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन जब उनकी टीम में वापसी हो जाएगी। तब Sanju Samson के लिए अपनी जगह बनाना बहुत मुश्किल हो जाएगा, वाइट बॉल क्रिकेट में फिर टीम इंडिया के पास विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत, ईशान किशन और केएल राहुल मौजूद रहेंगे।
ये वाला Sanju Samson आपने कभी नहीं देखा होगा
*आज टीम इंडिया के खिलाड़ी Sanju Samson मना रहे हैं अपना जन्मदिन।
*इसी कड़ी में उनकी वाइफ ने शेयर किया इंस्टाग्राम पर खास वीडियो।
*इस वीडियो में नाचते-गाते और खूब मस्ती करता दिख रहा है ये खिलाड़ी।
*आज से पहले किसी ने नहीं देखा था संजू का ये वाला मजेदार अवतार।
Sanju Samson के उस मजेदार वीडियो पर डालते हैं नजर
A post shared by Charu (@charulatha_remesh)
संजू की IPL टीम ने भी पोस्ट किया है उनके लिए स्पेशल वीडियो
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
राजस्थान टीम को है इस खिलाड़ी पर पूरा भरोसा
भले ही संजू को टीम इंडिया से लगातार मौके नहीं मिलते, लेकिन IPL में राजस्थान रॉयल्स टीम को इस खिलाड़ी पर भरोसा है। संजू हर सीजन में RR टीम की कप्तानी कर रहे हैं और आगे भी देखकर ऐसा लग रहा है कि वो लंबे समय तक राजस्थान टीम के साथ बने रहेंगे। इस साल टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रखा था, लेकिन साल 2022 में टीम ने फाइनल मुकाबला खेला था जहां गुजरात ने संजू की टीम को हरा दिया था। अब देखना होगा साल 2024 में इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है इस टी20 टूर्नामेंट में।