जब-जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दमदार प्रदर्शन किया है, तब-तब टीम इंडिया ने जीत की कहानी जरूर लिखी है। इस समय बुमराह टीम की तेज गेंदबाजी को लीड कर रहे हैं, ऐसे में बोर्ड उनपर ज्यादा ध्यान देता है और समय-समय पर आराम देता रहता है। ऐसे में ये खिलाड़ी इस वक्त क्रिकेट से दूर थोड़ा Chill करने में लगा हुआ है।
फिलहाल आराम कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया आज से अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने उतरने वाली है, लेकिन इस सीरीज में आपको जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। जिसका कारण है इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की एक लंबी सीरीज, जिसे देखते हुए बुमराह को आराम दिया गया है और वो कुछ ही दिनों में इस टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू करेंगे।
जसप्रीत बुमराह के CHILL करने का तरीका थोड़ा ‘Casual’ है
*इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक पर हैं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह।
*इस बीच बुमराह ने सोशल मीडिया पर एक स्टाइलिश तस्वीर की है शेयर।
*जहां तस्वीर में ये रफ्तार का सौदागर कॉफी के मजे लेते हुए आ रहा है नजर।
*इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के जरिए बुमराह की होगी मैदान पर वापसी।
एक नजर डालते हैं जसप्रीत बुमराह के नए पोस्ट पर
A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)
हाल ही में बुमराह बने थे मैन ऑफ द सीरीज
टीम इंडिया ने कुछ समय पहले ही अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। वहीं इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था और उनके साथ ये खिताब डीन एल्गर को भी मिला था। बुमराह के नाम टीम इंडिया की तरफ से पहले टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट थे, तो दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाफ भी बुमराह भारतीय पिचों पर टीम के लिए एक अहम हथियार रहने वाले हैं और उनको इस सीरीज में सिराज का पूरा साथ मिलने वाला है।
टेस्ट सीरीज के बाद का सोशल मीडिया पोस्ट
A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)









