भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की एक फोटो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें वह भारतीय क्रिकेट टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि साल 2020 में क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अब धोनी सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं।
इसके अलावा अक्सर माही कहीं ना कहीं घूमते हुए नजर आते हैं, जिसकी आए दिन कोई ना कोई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। साथ ही वह अपने परिवार के साथ भी काफी समय बिताते हुए नजर आ आते हैं। दूसरी ओर, अब धोनी की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह टीम इंडिया के साथ खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं।
बता दें कि इस वायरल फोटो में धोनी के साथ पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा, जहीर खान व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल नजर आ रहे हैं। फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि धोनी साथी खिलाड़ियों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं धोनी की इस फोटो पर फैंस काफी रिएक्शन भी देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें इंटरनेट पर वायरल धोनी की साथी खिलाड़ियों के साथ वायरल फोटो
IPL 2024 में एक्शन नजर आएंगे माही
गौरतलब है कि फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले एमएस धोनी अब आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। तो वहीं आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया था, और रिकाॅर्ड आईपीएल की पांच बार चैंपियन बनी थी। इस मामले में चेन्नई ने सबसे ज्यादा आईपीएल टाइटल जीतने में मुंबई इंडियंस (5 बार) की बराबरी कर ली है।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि आगामी सीजन में महेंद्र सिंह धोनी कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं।