This content has been archived. It may no longer be relevant
जब IPL में छक्के मारने की बात आती है, तो सभी के दिमाग में रिंकू सिंह का नाम सामने आ जाता है। रिंकू ने इस साल IPL में लगातार 5 छक्के जड़ सीधे टीम इंडिया में एंट्री ली थी, लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी आज भी जमीन से जुड़ा है। जिसका नजारा देखने को मिला दिवाली के मौके, जहां इस बल्लेबाजी की सादगी ने सभी का दिल जीत लिया।
टीम इंडिया से कौनसी-कौनसी सीरीज खेली है रिंकू सिंह ने?
IPL 2023 के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें रिंकू सिंह को मौका नहीं मिला था। उसके बाद टीम ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी, उस सीरीज के लिए रिंकू की टीम इंडिया में एंट्री हुई थी। वहीं हाल ही में टीम इंडिया ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था और उस टीम का भी चीन में रिंकू हिस्सा थे।
रिंकू सिंह आज भी जमीन से जुड़े खिलाड़ी हैं
*टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने मनाई थी परिवार संग दिवाली।
*इसी कड़ी में बल्लेबाज रिंकू सिंह भी अपने परिवार के साथ थे मौजूद।
*रिंकू ने सोशल मीडिया पर दिवाली की तस्वीर की है पोस्ट।
*इस तस्वीर में ये बल्लेबाज नजर आ रहा है पूरे परिवार के साथ।
अपने परिवार के साथ रिंकू सिंह की तस्वीर
A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)
गोल्ड मेडल के साथ टीम इंडिया का ये बल्लेबाज
A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)
काफी मुश्किलों का सामना किया है बल्लेबाज ने
जी हां, रिंकू सिंह के लिए टीम इंडिया में पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं था, इस बल्लेबाज ने काफी मुश्किलों और गरीबी का सामना किया था। इस दौरान उन्हें क्रिकेट छोड़ नौकरी करने के लिए बोला गया था, लेकिन रिंकू ने कभी हार नहीं मानी और उसका नतीजा आज सभी के सामने हैं। हर इंटरव्यू में रिंकू बोलते हैं कि KKR टीम ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदलकर रख दिया है। वहीं अगले साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप है, जिसे लेकर रिंकू को तैयार किया जा रहा है।









