This content has been archived. It may no longer be relevant
MI टीम के कप्तान बने हार्दिक पांड्या से फैन्स खुश नहीं हैं, ऐसे में उनके भाई Krunal Pandya को भी गालियां पड़ रही हैं। लेकिन दोनों भाईयों को इन चीजों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है, ऐसे में दोनों सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में क्रुणाल ने भी फैन्स को अपने साल 2023 का सफर दिखाया है।
Krunal Pandya को सालों हो गए टीम इंडिया से खेले
हार्दिक की तरह Krunal Pandya भी बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया में आए थे, लेकिन इस खिलाड़ी के लिए सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा। जहां क्रुणाल टीम इंडिया की तरफ से ढ़ाई साल पहले खेले थे, यानी की इस ऑलराउंडर ने साल 2021 जुलाई में आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी पहनी थी और बस उसी के बाद से उनकी छुट्टी हो गई।
ये हैं फिल्मी हीरो Krunal Pandya…
*Krunal Pandya इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं अपनी अतरंगी रील्स।
*इसी कड़ी में ऑलराउंडर ने फिर से कमाल की रील्स शेयर की है इंस्टा पर।
*जहां इस रील में क्रुणाल ने साल 2023 का शानदार सफर दिखाया है।
*2023 में भी क्रुणाल की नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी, खेला IPL और घरेलू क्रिकेट।
एक नजर Krunal Pandya के साल 2023 के सफर पर
A post shared by Krunal Himanshu Pandya (@krunalpandya_official)
किसी मॉडल से कम नहीं है ये ऑलराउंडर खिलाड़ी
A post shared by Krunal Himanshu Pandya (@krunalpandya_official)
हार्दिक की वापसी का भी कोई अता-पता नहीं
वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक पांड्या को चोट लगी थी, उसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। साथ ही हार्दिक पांड्या अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं, ऐसे में वो IPL खेलेंगे या नहीं इसे लेकर भी तस्वीर साफ नहीं हैं। वैसे जब से हार्दिक को मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया है, वो सोशल मीडिया पर जमकर Troll हो रहे हैं और फैन्स अभी भी चाहते हैं कि रोहित ही MI टीम के कप्तान बने रहे। वैसे रोहित की कप्तानी में मुंबई टीम ने 5 बार IPL का खिताब अपने नाम किया है, ऐसे में हार्दिक के लिए MI टीम की कप्तानी करना इतना आसान काम नहीं होगा।