क्या बात! इन दिनों बड़े खुश हैं Rr टीम के कप्तान संजू सैमसन, नया पोस्ट ही देख लो उनका

अप्रैल 4, 2024

Spread the love
(Image Credit- Instagram)

संजू सैमसन की कप्तानी में RR टीम IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रही है, जहां इस टीम को हराना विरोधी टीमों के लिए मुश्किल हो गया है। वहीं टीम के इस प्रदर्शन से कप्तान संजू की खुशी एक अलग लेवल पर है, जिसका नजारा उनके नए सोशल मीडिया पोस्ट में देखने को मिल रहा है और वो पोस्ट काफी पसंद किया जा रहा है।

अब RR नहीं KKR टीम है टॉप पर

इस वक्त IPL 2024  में KKR और RR टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है, कल तक राजस्थान टीम अंक तालिक के टॉप पर बनाई हुई थी। लेकिन जैसे ही KKR ने DC को हराया, वैसे ही KKR ने राजस्थान को दूसरे नंबर पर ला दिया और खुद पहले स्थान पर आ गई है। अब देखना अहम होगा की दोनों में से कौनसी टीम को पहली हार कब और किसके खिलाफ मिलती है।

RR टीम के कप्तान का दिल गार्डन-गार्डन हो रखा है इन दिनों

*RR टीम के कप्तान संजू सैमसन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर की पोस्ट।

*जहां इस तस्वीर में कप्तान संजू सैमसन अपनी वाइफ के साथ में आ रहे हैं नजर।

*वहीं RR टीम के कप्तान की ये क्यूट तस्वीर फैन्स को आ रही है काफी ज्यादा पसंद।

*राजस्थान टीम के प्रदर्शन से काफी ज्यादा ही खुश है कप्तान संजू इन दिनों।

एक नजर संजू सैमसन के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Sanju V Samson (@imsanjusamson) द्वारा साझा की गई पोस्ट

अब कब खेलेगी RR टीम अपना अगला मैच?

राजस्थान टीम ने IPL 2024 में अभी तक खेले तीनों मैचों में जीत अपने नाम किए हैं, टीम ने LSG, DC और MI को हराया है। वहीं अब टीम अपना चौथा मैच 6 अप्रैल के दिन खेलेगी, ये मैच RCB के खिलाफ होगा और जयपुर के मैदान पर खेला जाएगा। जिसे लेकर इस समय RR के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं और टीम का पूरा फोकस जीत पर है, दूसरी ओर RCB टीम ने फिर से लगातार हारना शुरू कर दिया है और ये टीम लगातार फ्लॉप हो रही है।

इन दिनों टीम का अभ्यास जारी है जयपुर में

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) द्वारा साझा की गई पोस्ट

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है