Sanju Samson और उनके फैन्स के बीच एक मजबूत कनेक्शन हैं, जो समय-समय पर देखने को मिल जाता है। साथ ही संजू कभी भी अपने फैन्स को निराश नहीं करते हैं, इस बीच केरल टीम ने यूपी के खिलाफ पहला रणजी मैच खेल था और तभी संजू अपने सभी फैन्स से मिले थे। साथ ही वो अपने एक खास फैन के पास भी एक गिफ्ट लेकर पहुंचे थे।
Sanju Samson फिर से करेंगे IPL में कप्तानी
जैसे CSK टीम ने IPL में धोनी का साथ नहीं छोड़ा है, वैसे ही राजस्थान टीम अब Sanju Samson का साथ नहीं छोड़ रही है। जहां संजू सालों से इस टीम का हिस्सा हैं और टीम इस खिलाड़ी का पूरा साथ भी देती है। साल 2022 में RR टीम ने संजू की कप्तानी में फाइनल खेला था, वहीं इस साल भी टीम संजू की कप्तानी में लीग खेलने उतरेगी और टीम ने मिनी ऑक्शन में कुछ धाकड़ खिलाड़ी अपने नाम किए हैं।
इस फैन का तो दिन बना दिया भाई Sanju Samson ने
*IPL टीम राजस्थान ने Sanju Samson का नया वीडियो किया पोस्ट।
*जहां इस वीडियो में संजू ने एक अपने ‘स्पेशल फैन’ से की मुलाकात।
*इस दौरान इस खिलाड़ी ने अपनी RR टीम की कैप की फैन को गिफ्ट।
*वहीं संजू का ये वीडियो देख फैन्स हो गए कमेंट बॉक्स में इमोशनल।
Sanju Samson का ये वीडियो काफी ज्यादा ही प्यार है
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
RR टीम ने एक और वीडियो पोस्ट किया था विकेटकीपर-बल्लेबाज का
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
फिर से टीम इंडिया के साथ नजर आएगा ये खिलाड़ी
टीम इंडिया अब अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी, जिसका आगाज कल से हो जाएगा और सीरीज में कुल 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। वहीं इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में इस बार संजू सैमसन का भी चयन हुआ है, ऐसे में संजू इस सीरीज के जरिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे। दूसरी ओर टीम में जितेश शर्मा भी मौजूद हैं, जो फिनिशर के साथ-साथ शानदार विकेटकीपर भी हैं।