डेविड वाॅर्नर भी निकले बजरंगबली के भक्त, नई सोशल मीडिया पोस्ट में हुआ खुलासा
आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं वाॅर्नर
अद्यतन – अप्रैल 2, 2024 6:37 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर (David Warner) अपने खास और निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। फिर चाहे वो ऑन द फील्ड हो या ऑफ द फील्ड, वाॅर्नर की सादगी देखते ही बनती है।
तो वहीं इन दिनों वाॅर्नर आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं और दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही अब उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे देखकर आप भी उन्हें बजरंगबली का सबसे बड़ा भक्त मान सकते हैं।
बता दें कि डेविड वाॅर्नर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भगवान हनुमान की एक फोटो पोस्ट की है, जो काफी तेजी से वायरल हो रही है। साथ ही वाॅर्नर की इस पोस्ट पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन भी देते हुए नजर आ रहे हैं।
डेविड वाॅर्नर भी निकले बजरंगबली के भक्त
बता दें कि इन दिनों डेविड वाॅर्नर दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ वाइजैग में मौजूद हैं, जो दिल्ली का कुछ आईपीएल मैचों के लिए होम ग्राउंड हैं। तो वहीं वाइजैग में घूमने निकले वाॅर्नर ने बजरंगबली की एक फोटो को पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- आज शहर के चारों ओर मेरी ड्राइव पर (On my drive around town today)।
देखें डेविड वाॅर्नर की ये वायरल सोशल मीडिया पोस्ट
A post shared by David Warner (@davidwarner31)
तो वहीं आपको आईपीएल के 17वें सीजन में डेविड वाॅर्नर के प्रदर्शन के बारे में बताएं तो उन्होंने अभी तक टीम के लिए कुल तीन मैच खेले हैं। इन मैचों में वाॅर्नर ने 43.33 की औसत और 144.44 के स्ट्राइक रेट से कुल 130 रन बनाए हैं। साथ ही आपको बता दें कि जब एक्सीडेंट की वजह से ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले पाए थे, तो उस समय दिल्ली कैपिटल्स की कमान वाॅर्नर ने ही संभाली थी। हालांकि, अब पंत की वापसी के बाद वह बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं।