देर रात विराट कोहली हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट, साथ में तस्वीर लेने के लिए दौड़ पड़े फैन्स

अप्रैल 29, 2024

Spread the love
(Image Credit- Instagram)

RCB टीम के अच्छे दिन लौट आए हैं, जहां इस टीम ने रविवार को गुजरात टीम के खिलाफ जीत अपने नाम की और इस मैच में भी विराट कोहली का बल्ला चला। वहीं इस जीत के बाद कोहली ड्रेसिंग रूम में उत्साह से लबरेज नजर आए, साथ ही देर रात उनको एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया और उसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

कितनों रनों की पारी खेली थी विराट कोहली ने?

वहीं RCB बनाम GT के मैच में भी जमकर रनों की बारिश हुई थी, जहां पहले खेलते हुए गुजरात ने 200 रन बना दिए थे। जिसके जवाब में RCB टीम ने टारगेट 24 गेंद रहते अपने नाम कर लिया था, इस दौरान टीम की तरफ से Will Jacks ने 100 रनों की पारी खेली थी और विराट कोहली के बल्ले से 44 गेंदों पर कुल 70 रन नाबाद निकले थे।

विराट कोहली अपने फैन्स को कभी दुखी नहीं करते

*देर रात बल्लेबाज विराट कोहली को किया गया मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट।

*इस दौरान कोहली ने लगा रखा था मास्क, लेकिन फिर भी उन्हें पहचान गए फैन्स।

*तो विराट ने भी नहीं किया अपने फैन्स को निराश, ली उनके साथ में एक तस्वीर।

*GT के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद काफी अच्छे मूड में थे विराट एयरपोर्ट पर।

ये वीडियो सामने आया है बल्लेबाज विराट कोहली का

View this post on Instagram

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

जीत के बाद कुछ ऐसा था RCB टीम का माहौल

View this post on Instagram

A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)

RCB टीम अभी भी 10वें स्थान पर है

RCB टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 मैच जीते हैं, जहां इस टीम ने पहले SRH को हराया और फिर गुजरात को मात दी। लेकिन उसके बाद ये टीम अंक तालिक के 10वें स्थान पर बनी हुई है, RCB टीम ने अभी तक 10 मैच खेले हैं। जिसमें से टीम को सिर्फ 3 में जीत मिली है और 7 में हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में टीम के पास सिर्फ 6 अंक है और टीम का इस बार प्लेऑफ में पहुंचना हद से ज्यादा मुश्किल हो चुका है। ऐसा ही कुछ हाल हार्दिक की कप्तानी वाली MI टीम का भी है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है