“पिच पर सिर्फ शॉट नहीं यारियां भी…”, रोहित-विराट को लेकर शिखर धवन ने किया स्पेशल पोस्ट

मई 14, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Shikhar Dhawan, Rohit Sharma & Virat Kohli (Photo Source: Instagram)

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि दोनों ही खिलाड़ी अभी 2-3 साल तक लंबे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में न पहुंच पाने और हेड कोच गौतम गंभीर के आगामी सायकल से पहले टीम में नये चेहरों को शामिल करने के आग्रह के कारण ही रोहित और विराट ने टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला लिया है।

इस बीच, रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है और दोनों खिलाड़ियों को शुक्रिया कहा है।

टेस्ट क्रिकेट आपको याद करेगा- शिखर धवन

शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,

“पिच पर सिर्फ शॉट नहीं, यारियां भी बनती हैं। दो बेहतरीन खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ मैदान साझा करने पर गर्व है। यादों, हंसी और इतिहास रचने वाले पलों के लिए शुक्रिया। टेस्ट क्रिकेट आपको याद करेगा। 🇮🇳🤍”

View this post on Instagram

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

आपको बता दें, शिखर धवन ने अगस्त 2024 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। उन्होंने 10 दिसंबर 2022 को भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। उन्होंने 167 वनडे, 68 टी20 और 34 टेस्ट खेले।

कैसा रहा विराट कोहली और रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 46.85 के औसत और 55.58 की स्ट्राइक रेट से 9230 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट में 31 अर्धशतक, 30 शतक और 7 दोहरा शतक रहा। वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में भारत के लिए 67 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल रहे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है