सभी को लग रहा था कि IPL में अब रोहित शर्मा पर कप्तानी का कोई दबाव नहीं होगा, ऐसे में वो धाकड़ बल्लेबाजी कर खुद को साबित करेंगे। लेकिन इस सीजन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला, जहां हिटमैन लगातार बल्लेबाजी में फेल हो रहे हैं, जो MI के अलावा टीम इंडिया के लिए भी टेंशन है टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए। उसके बाद भी रोहित की टशनबाजी कम नहीं हो रही है और उसका एक वीडियो सामने आया है।
IPL 2024 में कैसी बल्लेबाजी की है रोहित शर्मा ने?
रोहित शर्मा ने IPL के इस सीजन शानदार शतक भी बनाया था, जिसके बाद लगा की वो रनों का रिकॉर्ड बना देंगे इस सीजन। लेकिन IPL 2024 की पिछली 6 पारियों में उनका बल्ला शांत रहा है, जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा ही Troll किया गया है। रोहित ने इस सीजन 13 मैचों में कुल 349 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल है और अर्धशतक के खाते में शून्य है।
बल्ले से फेल होने के बाद भी पूरा स्वैग दिखा रहे हैं रोहित शर्मा
*रोहित शर्मा का एक वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल।
*इस वायरल वीडियो में हिटमैन अपनी शानदार कार खुद चला रहे हैं।
*बल्लेबाजी में सुपर फ्लॉप होने के बाद भी रोहित का टशन कम नहीं हुआ है।
*मुंबई एयरपोर्ट के बाहर का है वीडियो, अपने शहर में खुद ड्राइव करते हैं हिटमैन कई बार।
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का ये वीडियो आया था सामने
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
इस वीडियो में काफी ज्यादा खुश दिखे थे रोहित
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ी एक रिपोर्ट आई थी सामने
हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, जिसमें हार्दिक पांड्या टीम के उप-कप्तान हैं। इस बीच एक रिपोर्ट में बड़ा दावा किया गया था, जिसके अनुसार रोहित और चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर हार्दिक का टीम में चयन नहीं करना चाहते थे। लेकिन फिर हार्दिक का किस दबाव में आकर चयन किया गया, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है। वैसे रोहित की तरह हार्दिक भी कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी और गेंदबाजी में फेल ही रहे हैं IPL 2024 में।