This content has been archived. It may no longer be relevant
हार्दिक पांड्या अब मुंबई टीम के नए कप्तान हैं, लेकिन इस बात को फैन्स अभी तक हजम नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए ये खिलाड़ी जब भी कोई पोस्ट शेयर करता है, तो फैन्स उन्हें Troll करना शुरू कर देते हैं। दूसरी ओर हार्दिक को भी इन सभी चीजों का कोई फर्क नहीं पड़ता है और वो लगातार कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं।
हार्दिक पांड्या की वापसी में लगेगा समय
टीम इंडिया को नए साल में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है, जनवरी में होने वाली इस टी20 सीरीज को लेकर एक खबर आई थी। इस खबर के मुताबिक हार्दिक अफगानिस्तान सीरीज से भी बाहर हो गए हैं, ऐसे में इस खिलाड़ी की अब क्रिकेट में कब वापसी होगी इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है।
बेटे के साथ वीडियो डालकर क्या साबित कर रहे हैं हार्दिक पांड्या?
*सोशल मीडिया पर इन दिनों लगातार रील्स डाल रहे हैं हार्दिक पांड्या।
*वहीं हार्दिक ने अपने बेटे के साथ फिर से एक वीडियो किया है शेयर।
*वीडियो में अपने बेटे के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं हार्दिक।
*लेकिन उसके बाद भी फैन्स ने लिया हार्दिक को अपने निशाने पर।
हार्दिक पांड्या की नई रील वीडियो आप लोग भी देखो
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
इससे पहले भी एक वीडियो किया था शेयर
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
IPL को लेकर भी तस्वीर नहीं है साफ
जी हां, अभी हार्दिक अफगानिस्तान सीरीज से बाहर हुए हैं, ऐसे में अब अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आ रही है। जहां इस रिपोर्ट्स की माने तो अब हार्दिक IPL से भी बाहर हो सकते हैं, वहीं ये खबर सुन MI और रोहित के फैन्स काफी ज्यादा ही खुश हैं। लेकिन अभी टीम और हार्दिक की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। वैसे हार्दिक वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हुए थे, बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के दौरान वो गेंद को पैर से रोक रहे थे और उसी वक्त उनका टखना चोटिल हो गया। बस उसी के बाद से वो क्रिकेट से दूर चल रहे हैं और उनको लेकर अलग-अलग खबरे सामने आती रहती है।