टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युसूफ पठान अब जल्द ही राजनीति की पिच ओर डेब्यू करने वाले हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान मई 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पश्चिम बंगाल के बरहमपुर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए चुनाव लड़ेंगे। इसी के साथ वो राजनीति की पिच पर अपना कदम रखने के लिए तैयार हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
2) ‘आप लोगों के जीवन में बदलाव लाएंगे’- राजनीति में कदम रखने जा रहे युसूफ पठान के लिए इरफान पठान ने कही खास बात
पूर्व भारतीय खिलाड़ी युसूफ पठान (Yusuf Pathan) राजनीति में कदम रखने के लिए तैयार है। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने सभी 42 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसमें युसूफ पठान का नाम भी शामिल है। युसूफ पठान मई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल के बरहमपुर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनाव लडेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
3) Ranji Trophy 2024: वानखेड़े स्टेडियम के 50 साल पूरे होने पर MCA ने विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया
मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम को आज 10 मार्च को 50 साल पूरे हो गए हैं। तो वहीं इस मौके पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया है। इस समारोह में एमसीए ने रणजी ट्राॅफी के जारी सीजन के फाइनलिस्ट टीम मुंबई और विदर्भ के कप्तान अजिंक्य रहाणे और अक्षय वाडकर को स्पेशल मूमेंटो दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)
4) IPL 2024 आते ही फॉर्म में आया CSK का यह धाकड़ ऑलराउंडर, रणजी फाइनल में खेली 75 रनों की तूफानी पारी
IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है, लेकिन इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल में धमाकेदार पारी खेली है। उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है। मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। (पढ़ें पूरी खबर)
5) Mumbai vs Vidarbha, Final: रणजी ट्राॅफी के फाइनल में श्रेयस अय्यर हुए फेल, विदर्भ के खिलाफ मुंबई की हालत खस्ता
जारी रणजी ट्राॅफी के सीजन के फाइनल मैच एक बार फिर से अनुभवी भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फेल साबित हो गए हैं। श्रेयस 15 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि आज 10 मार्च से मुंबई और विदर्भ के बीच आइकोनिक वानखेड़े स्टेडियम में रणजी ट्राॅफी का फाइनल मैच खेला जा रहा है। विदर्भ ने टाॅस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)
6) IND vs ENG: राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से है काफी खुश, मुख्य कोच ने जमकर की सभी की तारीफ
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाए और तमाम फैंस का दिल जीता। (पढ़ें पूरी खबर)
7) PSL 2024: यह सीजन पूरी तरह से है उस्मान खान के नाम, लगातार दो मैच में जड़े दो शतक
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में इस समय मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड को जीतना बेहद जरूरी है। मुल्तान सुल्तान की बात की जाए तो टीम इस सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। (पढ़ें पूरी खबर)
8) रोहित को रास आई ‘टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम’, BCCI सचिव जय शाह की तारीफ में हिटमैन ने स्पेशल पोस्ट किया शेयर
धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने रेड बॉल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को बड़ा इनाम दिया है। दरअसल धर्मशाल टेस्ट मैच खत्म होने के बाद जय शाह ने टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले प्लेयर्स के लिए ‘इंसेंटिव स्कीम’ का ऐलान किया। इस स्कीम के तहत खिलाड़ियों को मैच फीस के अतिरिक्त भी पैसा मिलेगा। (पढ़ें पूरी खबर)
9) टी20 सीरीज जीतने के बाद श्रीलंका ने बांग्लादेश के घावों पर नमक छिड़कने के लिए किया ‘टाइम आउट’ सेलेब्रेशन, देखें वीडियो
श्रीलंका क्रिकेट टीम इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर है, जहां कल 9 मार्च को दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच सिल्हट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में श्रीलंका ने मेजबान टीम को 28 रनों से हराकर टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। (पढ़ें पूरी खबर)
10) सोफी एक्लेस्टोन और किरण नवगिरे पर लगाया गया जुर्माना
यूपी वारियर्स की सोफी एक्लेस्टोन और किरण नवगिरे पर शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान WPL आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है।
11) IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी को एंट्री
आईपीएल 2024 से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम में एक बदलाव किया। इस सीजन में केकेआर ने इंग्लैंड के खिलाड़ी जेसन रॉय को अपने साथ जोड़ा था, लेकिन वह इस लीग में नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद केकेआर ने जेसन रॉय की जगह इंग्लैंड के खिलाड़ी फिल साल्ट को अपने साथ जोड़ा है। फिल साल्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और इससे पहले पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं।