वनडे वर्ल्ड कप 2023 के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम इंडिया काफी मिस करेगी, जहां टखने की सर्जरी के कारण शमी आपको टी20 वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे। दूसरी ओर क्रिकेट से दूर ये गेंदबाज सोशल मीडिया की दुनिया में काफी एक्टिव है, जिसका नजारा एक बार फिर से देखने को मिला है और इस बार तो शमी ने हद ही कर दी है।
GT टीम को भी खली मोहम्मद शमी की कमी
जी हां, साल 2023 में GT टीम की तरफ से खेलते हुए मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप अपने नाम की थी, साथ ही उनकी टीम फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन इस सीजन टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई, दूसरी ओर गुजरात को शमी की कमी साफ खली और मोहित शर्मा को छोड़कर टीम में कोई भी ज्यादा अनुभवी गेंदबाज नहीं था।
मोहम्मद शमी अपनी फिटनेस के साथ मजाक कर रहे हैं
*इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ नई-नई रील शेयर करते रहते हैं मोहम्मद शमी।
*इस बार शमी ने फिटनेस नहीं, खाने-पीने से जुड़ी रील वीडियो की है पोस्ट।
*वीडियो में गोलगप्पे खाते हुए नजर आ रहा है टीम इंडिया का तेज गेंदबाज।
*साथ ही फैन्स ने भी इस रील वीडियो पर किए हैं ढेर सारे मजेदार कमेंट्स।
ये नई रील वीडियो शेयर की है मोहम्मद शमी ने
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
अपने नए लुक से मचा दी थी सनसनी
कुछ समय पहले शमी ने एक रील वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जहां इस रील वीडियो में वो स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे थे। जिसका कारण है हेयर ट्रांसप्लांट, जी हां शमी ने कुछ समय पहले ही हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है और उसके बाद उनके लुक में चार चांद लग गए हैं। वैसे शमी की क्रिकेट में वापसी कब होगी, इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं हैं और अभी वो रिकवरी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। वैसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी बुमराह, सिराज और अर्शदीप संभालेंगे, तो समय-समय पर हार्दिक और दुबे इन तीनों का साथ देंगे।