कुछ समय पहले ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, जहां टीम में शिखर धवन का नाम नहीं था। जिसके बाद ये साफ हो गया है कि गब्बर की अब शायद ही टीम इंडिया में वापसी हो, लेकिन उसके बाद भी शिखर ज्यादा टेंशन नहीं ले रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को नई-नई अपडेट दे रहे हैं।
एक इंटरव्यू में बोल गए थे गब्बर बड़ी बात
सोशल मीडिया पर शिखर धवन का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे शुभमन गिल को लेकर सवाल किया गया था। इस पर धवन ने कहा था कि अगर वो सेलेक्टर होते, तो वो खुद भी गिल को चुनते। साथ ही शिखर ने कहा था कि गिल उनकी जगह खेल रहे हैं इस चीज से वो दुखी नहीं हैं और हर पल का मजा ले रहे हैं।
वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने गए शिखर धवन अब खुश हैं
*सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ही एक्टिव हैं बल्लेबाज शिखर धवन।
*इसी कड़ी में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर की है शेयर।
*इस तस्वीर में बल्लेबाज शिखर का अलग ही स्वैग आ रहा है नजर।
*वहीं पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैन्स लगा रहे हैं टीम में वापसी की गुहार।
सोशल मीडिया पर शिखर धवन ने ये तस्वीर की थी पोस्ट
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
फिटनेस में आज भी सबसे आगे है ये खिलाड़ी
शिखर धवन ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2022 के आखिर में खेला था, लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी फिटनेस के मामले में सबसे टॉप पर बना हुआ है। जहां धवन लगातार वर्कआउट करते हैं, जिसकी रील्स वो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। साथ ही ये रील्स जमकर वायरल होती हैं, वहीं अब धवन की टीम इंडिया में वापसी नहीं होगी और ऐसे में वो सिर्फ IPL खेलते हुए ही नजर आएंगे। फिलहाल शिखर IPL में पंजाब टीम के कप्तान हैं और इस साल टीम का प्रदर्शन उनकी कप्तानी खास नहीं रहा था।
गब्बर के GYM वाला वीडियो आप भी देखो
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)