एक समय शिखर धवन अपने बल्ले से विरोधियों को पस्त कर देते थे, लेकिन अब वक्त काफी बदल गया है। धवन धीरे-धीरे क्रिकेट से दूर होते जा रहे हैं, ऐसे में उनको पास काफी खाली समय है और वो ये समय सोशल मीडिया को देते हैं। साथ ही फैन्स को भी गब्बर की फनी इंस्टा रील्स हद से ज्यादा पसंद आती है, इसी कड़ी में उन्होंने ऐसी ही एक नई रील शेयर की है अपने Followers के साथ में।
नहीं खेल पाए थे IPL 2024 के सभी मैच
शिखर धवन ने इस साल भी IPL में पंजाब टीम की कप्तानी की थी, लेकिन चोट के कारण उन्होंने कुछ मैच ही खेले थे। जिसके बाद सैम करन टीम के कप्तान बने, उसके बाद भी ये टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। वहीं इस सीजन गब्बर ने सिर्फ 5 मैच ही खेले थे, ऐसे में इन 5 मैचों में 152 रन बनाए और एक अर्धशतक भी लगाया था। वैसे पंजाब का नाम भी उन टीमों की लिस्ट में आता है, जो आज तक IPL का खिताब नहीं जीत पाई है।
शिखर धवन कौनसे Jail से फरार होने की बात कर रहे हैं?
*शिखर धवन ने फैन्स के साथ एक नई फनी रील वीडियो शेयर की है।
*वीडियो में धवन ने हाथ में चप्पल ले रखी है और एक फेमस डायलॉग बोला है।
*रील्स में मशहूर है डायलॉग, धवन बोले- बल्लू तुम्हारी जेल से फरार।
*वहीं इस वीडियो पर केदार जाधव ने भी किया है मजेदार कमेंट।
शिखर धवन की फनी Reel को आप बार-बार देखना पसंद करेंगे
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
स्टाइल के मामले में गब्बर हमेशा टॉप करते हैं
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
धीरे-धीरे खत्म हुआ शिखर का इंटरनेशनल करियर
जी हां, शिखर धवन का इंटरनेशनल करियर धीरे-धीरे खत्म हुआ है, जहां सबसे पहले उनकी टेस्ट टीम से छुट्टी हुई थी। गब्बर ने अपने करियर में टीम इंडिया से कुल 34 टेस्ट मैच खेले हैं, वहीं उन्होंने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2018 में खेला था। वहीं टेस्ट के बाद उनको टी20 टीम से बाहर किया गया, जहां भारतीय टीम से धवन ने आखिरी टी20 मैच साल 2021 में खेला। उसके बाद साल 2022 में उनकी वनडे टीम से छुट्टी कर दी गई और अब वो सिर्फ IPL ही खेलते हैं।