
इन दिनों MS Dhoni की वाइफ यानी की साक्षी सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जहां इन तस्वीरों में माही भी नजर रहे हैं। अब एक बार फिर से साक्षी ने एक इवेंट अपनी कुछ तस्वीरों को इंस्टा पर पोस्ट किया था, जिसकी एक तस्वीर में धोनी भी नजर आए थे और उसे लेकर फैन्स बड़ी अतरंगी कमेंट्स लिखे हैं।
MS Dhoni का एक वीडियो काफी पसंद किया गया था
जी हां, कुछ समय पहले ही MS Dhoni का एक वीडियो सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। जहां इस सुपर वायरल वीडियो में धोनी वाइफ साक्षी के गले में हाथ डाले नजर आ रहे थे, साथ ही दोनों इस दौरान एक रोमांटिक गाना भी गा रहे थे और उनके पास में एक मशूहर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी खड़े हुए थे।
MS Dhoni के फैन्स ने गजब ही कर दिया भाई
*साक्षी ने एक पोस्ट के जरिए अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की थी।
*पोस्ट की आखिरी तस्वीर में वो MS Dhoni के साथ बैठी हुई नजर आई।
*फैन्स ने कमेंट कर लिखा-हम तो माही भाई को देखने आए हैं आखिरी फोटो में।
*एक फैन ने लिख डाला-RCB टीम के पिता जी नजर आ रहे हैं आखिरी तस्वीर में।
इस पोस्ट पर आए MS Dhoni को लेकर कमेंट्स
View this post on Instagram
धोनी और साक्षी का वायरल हुआ वीडियो
View this post on Instagram
ऋतुराज गायकवाड़ को माही से काफी मदद मिलती है
वहीं अब IPL में CSK टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करते हैं, लेकिन उसके बाद भी उनको धोनी का पूरा साथ मिलता है। जहां मैदान पर कई बार धोनी ही फील्ड सेट करते हुए नजर आए थे, साथ ही माही के इशारे पर ही ऋतुराज DRS ले रहे थे पिछले साल। वैसे साल 2024 में चेन्नई टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी, जहां इस टीम को एक मैच में RCB टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में देखना होगा कि स्टार खिलाड़ियों से लबरेज इस टीम का और खुद धोनी का प्रदर्शन इस सीजन कैसा रहता है।