IPL 2024 में हर कोई सूर्यकुमार यादव का पुराना अवतार देखने के लिए तरस गया था, इस बीच कल यानी की RCB के खिलाफ हुए मैच में SKY ने अपना बल्ला चला ही दिया। जिसके बाद वानखेड़े का नजारा देखने लायक था, इस बीच अब बल्लेबाज की वाइफ ने खास इंस्टा स्टोरी शेयर की है तस्वीर के साथ में।
वापसी वाले मैच में फ्लॉप थे सूर्यकुमार यादव
अपनी सर्जरी के कारण सूर्यकुमार यादव ने MI टीम से शुरूआत के कुछ मैच नहीं खेले थे, लेकिन फिर उन्होंने दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में वापसी थी। लेकिन अपनी वापसी में SKY सुपर फ्लॉप रहे थे, जहां दिल्ली टीम के खिलाफ सूर्यकुमार अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे और सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे।
वाइफ Devisha Shetty तो हो गई सूर्यकुमार यादव की सुपर फैन
*RCB के खिलाफ जीत में बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने खेली थी अहम पारी।
*वानखेड़े में 19 गेंदों पर SKY ने बनाए थे शानदार अंदाज में कुल 52 रन।
*सूर्यकुमार की वाइफ ने इंस्टा स्टोरी पर उनकी एक तस्वीर इमोजी के साथ शेयर की।
*साथ ही बल्लेबाजी के दौरान SKY की वाइफ खुद स्टेडियम में थी मौजूद।
सूर्यकुमार यादव की वाइफ Devisha Shetty की इंस्टा स्टोरी
स्टेडियम का माहौल देखने लायक था कल बॉस
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
लगातार 2 जीत अपने नाम कर चुकी है MI टीम
दूसरी ओर MI टीम ने IPL 2024 का काफी खराब आगाज किया था, जहां ये टीम पहले अपने लगातार 3 मैच हारी थी और उसके बाद दमदार वापसी की थी। जहां पहले टीम ने दिल्ली को हराया और फिर RCB को मात देते हुए दूसरी जीत अपने नाम की, वहीं वानखेड़े में अब फैन्स का मन बदल गया है। ये फैन्स अब हार्दिक को प्यार कर रहे हैं और उन्होंने बू करना बंद कर दिया है। अब देखना अहम होगा की आगे के मुकाबलों में इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। वैसे MI टीम का अगला मैच 14 अप्रैल के दिन होगा, जहां इस मैच में हार्दिक की टीम का सामना CSK जैसे मजबूत टीम से होगा।









