भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और क्रिकेट जगत में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी बल्लेबाजी के अलावा समझ के लिए भी जाने जाते हैं। वह ऑन फील्ड और ऑफ द फील्ड हमेशा अपने मजाकिया अंदाज के लिए चित-परिचित हैं।
फिर चाहे यह फील्ड पर खिलाड़ियों से बातचीत करना हो या मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस काॅन्फ्रेंस। हमेशा रोहित शर्मा की एक मजाकिया साइड बाहर निकलकर सामने आती है। तो वहीं अब एक ऐसा ही रोहित शर्मा का एक मजाकिया व्यवहार सामने आया है, जब रोहित शर्मा से क्रिकेट फैन ने विराट कोहली को लेकर सवाल किया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा – ‘स्पेलिंग चैक करें।
बता दें कि यह वाक्या साल 2020 का है, जब कोविड की वजह से सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां रुकी हुई थी। हालांकि, इस समय रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे, और इस समय उन्होंने साथी क्रिकेटरों और फैंस के साथ ऑनलाइन सवाल-जबाव सेशन भी किया था।
तो वहीं जब इस सवाल-जबाव सेशन में एक क्रिकेट फैन ने रोहित शर्मा को पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक शब्द में बताने के लिए कहा तो इस दौरान उस फैन कोहली के नाम की स्पेलिंग गलत टाइप कर दी। इसके बाद रोहित शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘स्पेलिंग चैक करें।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत तीसरे टेस्ट मैच के लिए तैयार
तो वहीं आपको रोहित शर्मा के बारे में जानकारी दें तो फिलहाल वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम 15 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए एकदम तैयार है। हालांकि, व्यक्तिगत कारणों की वजह से विराट कोहली इस पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। दो मैचों बाद टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।