अचानक इमोशनल हुए Kuldeep Yadav, पोस्ट के जरिए NCA स्टाफ का किया शुक्रिया अदा

जनवरी 28, 2025

Spread the love
(Image Credit- Instagram)

Kuldeep Yadav काफी लंबे समय से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं, जहां जिसका कारण उनकी सर्जरी थी। लेकिन अब ये खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी में नजर आने वाला है, जिसे लेकर कुलदीप ने अपनी फिटनेस पर खास मेहनत की है। वहीं ज्यादातर समय में वो NCA में ही नजर आए हैं और अब उसी से जुड़ा एक खास पोस्ट इस स्पिनर ने शेयर किया है।

कब होगी Kuldeep Yadav की मैदान पर वापसी?

Kuldeep Yadav अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं, जिसके बाद भारतीय टीम के सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी पर पूरा भरोसा जताया है। जहां कुलदीप इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुने गए हैं, इसके अलावा ये खिलाड़ी आपको फरवरी महीने में ही शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाला है।

Kuldeep Yadav ने NCA स्टाफ के लिए खास पोस्ट किया शेयर

*स्पिनर Kuldeep Yadav काफी समय से NCA में अपनी फिटनेस सुधार रहे थे।

*अब कुछ तस्वीर शेयर कर कुलदीप ने NCA के स्टाफ का शुक्रिया अदा किया।

*स्पिनर ने कैप्शन में लिखा है कि- Recovery के लिए टीम चाहिए होती है।

*पर्दे के पीछे के सभी कामों के लिए NCA और उसकी टीम का आभारी हूं-कुलदीप।

आप भी देखो Kuldeep Yadav का ये वाला पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Kuldeep yadav 🇮🇳 (@kuldeep_18)

इन दिनों RCB फैन्स के निशाने पर हैं कुलदीप यादव

हाल ही में कुलदीप का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने एक फैन को जवाब देते हुए बोल दिया था कि RCB टीम को IPL ट्रॉफी की जरूरत है। बस उसके बाद एक नए विवाद ने जन्म ले लिया था, RCB टीम के फैन्स कुलदीप को बुरी तरह सोशल मीडिया पर Troll करने लगे थे और गालियां दे रहे थे उनको। जिसके बाद कुलदीप ने एक ट्वीट कर मामले को शांत करने की कोशिश की थी, लेकिन उसके बाद भी RCB टीम के फैन्स शांंत नहीं हो रहे हैं और वो स्पिनर को अभी भी Troll करने में लगे हुए हैं। वहीं असली मजा तो तब आएगा, जब IPL 2025 में कुलदीप RCB टीम के खिलाफ मैच खेलने उतरेंगे।

ये ट्वीट शेयर किया था स्पिन गेंदबाज ने

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है