जब भी सोशल मीडिया पर MS Dhoni की कोई तस्वीर सामने आती है, तो वो इंटरनेट पर आग की तरह फैल जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, लेकिन अबकी बार माही ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो शायद उन्होंने पहले कभी नहीं किया था।
अश्विन ने जमकर तारीक की MS Dhoni की
हाल ही में आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है, दूसरी ओर अब वो अगले साल से CSK टीम के लिए IPL खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच अश्विन ने एक बड़ा बयान दिया है, जो CSK टीम के पूर्व कप्तान धोनी से जुड़ा है।अपने बयान में अश्विन ने कहा कि- मैदान पर धोनी की मूल बातों का ध्यान रखते हैं, उनकी ये खासियत और सरलता उन्हें दूसरों से काफी अलग बनाती है। आगे अश्विन ने बोले कि- मुझे लगता है कि धोनी ज्यादातर बेसिक चीजें सही करते हैं और उन्हीं पर ज्यादा फोकस करते हैं।
जब परिवार के लिए खास अवतार में नजर आए MS Dhoni
*क्रिसमस के मौके पर MS Dhoni की वाइफ साक्षी ने कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं।
*जहां नई तस्वीरों में धोनी नजर आए Santa Claus के गेट अप में, वायरल हुआ पोस्ट ।
*इस दौरान माही ने अपनी बेटी और वाइफ के साथ काफी सारी तस्वीरें क्लिक करवाई।
*दूसरी ओर पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैन्स ने धोनी को लेकर किए कई सारे मजेदार कमेंट्स।
MS Dhoni का ऐसा अवतार नहीं देखा होगा आपने कभी पहले
View this post on Instagram
कुछ समय पहले साक्षी ने ये तस्वीर भी शेयर की थी
View this post on Instagram
LSG के मालिक ने धोनी की जमकर तारीफ की थी
LSG टीम के मालिक यानी की संजीव गोयनका एक समय IPL में पुणे टीम के मालिक थे, साथ ही धोनी उस टीम के कप्तान भी रहे थे। लेकिन पुणे टीम के खराब प्रदर्शन के बाद धोनी और संजीव के रिश्ते खराब हो गए थे, अब ये ही संजीव गोयनका धोनी की तारीफ करते हुए नजर आए। जहां हाल ही में एक पॉडकास्ट में संजीव गोयनका ने कहा था कि- आप एमएस धोनी को देखिए मैंने उनके जैसा लीडर नहीं देखा, माही ने पथिराना जैसा युवा गेंदबाज को एक मैच विनर बना दिया। वह जानते हैं कि कब अपने खिलाड़ियों का उपयोग कैसे करना है और उसी के अनुसार सोचते हैसी।