
Ishan Kishan को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, ऐसे में ये खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ में कनेक्ट रहता है। इसी कड़ी में ईशान ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका एक अलग ही अंदाज नजर आया है और तस्वीरें काफी वायरल भी हो रही हैं।
हाल ही में बड़ा ऐलान किया था Ishan Kishan ने
सोशल मीडिया के जरिए Ishan Kishan ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया था, जिसे देख उनके फैन्स काफी ज्यादा ही खुश हो गए थे। दरअसल, ईशान ने कुछ दिनों पहले इंस्टा के जरिए खुद की Cricket Academy से जुड़ी जानकारी शेयर की थी, बल्लेबाज ने Academy का नाम The Ishan Kishan Academy रखा है। साथ ही ईशान की Cricket Academy बिहार के पटना में है और इसी को लेकर उन्होंने एक इंस्टा स्टोरी शेयर कर लिखा था-काफी Effort के साथ नई शुरुआत, अपने होमटाउन में नई जर्नी को लेकर उत्साहित हूं।
अलग ही धुन में रहते हैं Ishan Kishan अब
*Ishan Kishan ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं।
*जहां इन तस्वीरों में ईशान काले रंग के आउट फिट में नजर आ रहे हैं।
*साथ ही इस दौरान ये स्टाइलिश खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश भी दिखा।
*लड़कियों ने लिखे ईशान के लिए प्यारे-प्यारे कमेंट्स, कैप्शन लिखा-Good dude
Ishan Kishan ने शेयर की हैं नई तस्वीरें
View this post on Instagram
एक नजर डालते हैं इस वीडियो पर भी
View this post on Instagram
टीम इंडिया में वापसी का कोई अता-पता नहीं है
ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी कब होगी, इसे लेकर कोई खबर या बयान नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भी ईशान को नहीं चुना गया था, साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ये खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। दूसरी ओर ईशान ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था और साल 2024 में उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला भारतीय टीम से। वैसे ये खिलाड़ी अब MI की जगह SRH टीम से आपको IPL खेलता हुआ नजर आएगा।