अपनी ही मस्ती में मस्त रहने लगे हैं Yuzvendra Chahal, शॉ ने रिकॉर्ड किया उनका फनी वीडियो

अगस्त 16, 2024

Spread the love
Yuzvendra Chahal (Image Credit- Instagram)

इन दिनों Yuzvendra Chahal इंग्लैंड में वनडे कप खेलने गए हुए हैं, जहां पहले ही मैच में Northamptonshire के लिए शानदार प्रदर्शन कर इस खिलाड़ी ने 5 विकेट अपने नाम किए थे। जिसके बाद से चहल की खुशी अलग लेवल पर है, ऐसे में अब इस स्पिनर से जुड़ी एक इंस्टा स्टोरी बल्लेबाज शॉ ने शेयर की है और वो काफी मजेदार भी है।

Yuzvendra Chahal का फिर नहीं हुआ चयन

हाल ही में  Duleep Trophy के लिए सभी टीमों का ऐलान हो गया है, जहां सभी टीमें स्टार खिलाडियों से लबरेज हैं। लेकिन किसी भी टीम में स्पिनर Yuzvendra Chahal को जगह नहीं मिली है, दूसरी ओर चहल के अलावा संजू सैमसन, शॉ, पुजारा और रहाणे के साथ-साथ रिंकू सिंह भी इस ट्रॉफी के लिए नहीं चुने गए हैं। एक तरह से पुजारा और रहाणे का करियर अब खत्म नजर आ रहा है, ऐसे में दोनों कभी भी समय संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Yuzvendra Chahal को हर चीज में कॉमेडी करनी होती है बॉस

*Yuzvendra Chahal का एक मजेदार वीडियो किया शॉ ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर।

*जहां इस काफी मजेदार वीडियो में स्पिनर युजी चहल झाड़ियों में खड़े नजर आ रहे हैं।

*साथ इस दौरान चहल झाड़ियों में GOLF खेलते हुए दिख रहे हैं, मारा शानदार शॉट।

*वहीं वीडियो के नीचे शॉ ने लिखा- Tiger In The Bush, वायरल हुआ ये वीडियो।

इंस्टा स्टोरी के वीडियो से ली गई Yuzvendra Chahal की तस्वीरें

Yuzvendra Chahal (Image Credit- Instagram)

शानदार अंदाज में 5 विकेट अपने नाम किए थे स्पिनर ने

View this post on Instagram

A post shared by Northamptonshire Steelbacks (@northantsccc)

शॉ का भी चला है इस बार जमकर बल्ला

Prithvi Shaw भी इस वनडे कप में Northamptonshire टीम से खेल रहे हैं, जहां इस बार शॉ के लिए ये टूर्नामेंट काफी शानदार जा रहा है। युवा बल्लेबाज ने अभी तक खेले गए 8 मैचों में 343 रन बनाए हैं, इस दौरान शॉ ने 3 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं और उन्होंने ये तीनों अर्धशतक लगातार लगाए थे। वैसे शॉ को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, तो दूसरी ओर IPL में भी ये बल्लेबाज पहले की तरह प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हो रहा है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है