शिखर धवन भले ही टीम इंडिया का अब हिस्सा ना हो, लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी फैन्स के दिलों पर राज करता है। कैसे सभी गमों को पीछे छोड़कर लाइफ के मजे लेने चाहिए, ये बात गब्बर अच्छी तरह से सिखा सकते हैं। ऐसे में इस दिलदार खिलाड़ी ने साल 2024 का भी अपने ही अंदाज में स्वागत किया है।
साल 2024 में शिखर धवन के होंगे 2 बड़े टारगेट
जी हां, नए साल के आगाज के साथ ही शिखर धवन के दिमाग में 2 बड़े टारगेट होंगे, जो क्रिकेट से ही जुड़े हुए हैं। पहला उनका टारगेट टीम इंडिया में वापसी करना पर होगा, 2022 में आखिरी बार वो भारतीय टीम के साथ नजर आए थे। वहीं दूसरा टारगेट पंजाब टीम को अपनी कप्तानी में IPL का खिताब जीताने का होगा। साल 2023 में भी वो पंजाब टीम के कप्तान थे, लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और टीम प्लेऑफ्स में नहीं पहुंच पाई थी।
नया साल आया, शिखर धवन के लिए और भी खुशियां लाया
*शिखर धवन ने अपने फैन्स को अलग अंदाज में किया नया साल विश।
*गब्बर ने फैन्स के साथ में शेयर की Paris से एक खास रील वीडियो।
*अपनी इस रील वीडियो में धवन ने दिखाया फैन्स को Eiffel Tower का नजारा।
*साथ ही बल्लेबाज ने रील वीडियो के कैप्शन में फैन्स को किया नया साल विश।
साल 2024 के लिए शिखर धवन की इंस्टाग्राम रील
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
बेटे को लेकर इमोशनल हो गया था ये खिलाड़ी
शिखर धवन का बेटा जोरावर उनके साथ नहीं रहता है, इसी बीच उन्होंने अपने बेटे को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था और काफी वायरल हुआ था। पोस्ट के कैप्शन में धवन ने बताया था कि उन्हें जोरावर से मिले 1 साल का समय हो गए हैं और बात किए 3 महीने हो गए। इस पोस्ट को बॉलीवुड स्टार अक्षर कुमार ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया था, साथ ही लिखा था कि धवन मैं दुआ करता हूं तुम अपने बेटे से जल्दी मिलो।
गब्बर का ये सोशल मीडिया पोस्ट हुआ था जमकर वायरल
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)